सूरजपुर,09 मार्च 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बजट सत्र के दौरान स्थानीय युवाओं के लिए व्यापम, पीएससी और राज्य की परीक्षाओं में परीक्षा फीस खत्म करने की घोषणा कर प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे श्री सचिन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह सराहनीय फैसला है। इससे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिली है, उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। अरुणोदय कोचिंग सेंटर में कोचिंग कर रहे श्री कार्तिक जायसवाल , श्री लोकेश जैन ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को इस घोषणा से बड़ी राहत मिली है। अब हमें फॉर्म भरने के लिए पैसों की बाधा नहीं होगी। इससे हमारे माता-पिता पर भी आर्थिक बोझ नहीं आएगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अधिकांश युवा के पास रोजगार का कोई साधन नहीं होता है।पायल जैन भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। पायल जैन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि इस फैसले से बेरोजगार युवाओं को हिम्मत मिलेगी। पहले फॉर्म भरने में झिझक होती थी, लेकिन अब इस फैसले के बाद हम फॉर्म आसानी से भर सकते है। फॉर्म भरने मे ही हमारे पैसे खर्च हो जाते थे। श्री कपिल देव राजवाड़े ने कहां की गरीब एवं रोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत प्राप्त होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतापपुर निवासी श्री हिम्मत रजवाड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का यह निर्णय स्वागत योग्य है। अब हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निश्चिंत होकर कर सकते है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह फैसला राहत देने वाला है।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …