कोलकाता@निकाय चुनाव मे΄ हि΄सा को लेकर भाजपा विधायको΄ का ह΄गामा

Share


विधानसभा मे΄ जमकर हुआ ड्रामा
कोलकाता, 07 मार्च 2022।
पश्चिम ब΄गाल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को भारी ड्रामा देखा गया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हाल ही मे΄ स΄पन्न निकाय चुनावो΄ मे΄ हि΄सा को लेकर सदन मे΄ विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायको΄ के ह΄गामे के बीच अपना उद्घाटन भाषण देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उद्घाटन भाषण देने के लिए दोपहर दो बजे विधानसभा पहु΄चे धनखड़ ऐसा नही΄ कर सके यो΄कि भाजपा विधायक नगर निकाय चुनाव की हि΄सा के पीडि़तो΄ के पोस्टर और तस्वीरे΄ लेकर सदन मे΄ उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
निकाय चुनाव मे΄ हि΄सा पर ह΄गामा
राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर प. ब΄गाल मे΄ सियासी घमासान छिड़ गया। भाजपा विधायको΄ के भारी विरोध के कारण राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा मे΄ ठीक से स΄बोधन नही΄ कर सके। भाजपा विधायक स्थानीय चुनाव मे΄ हुई हि΄सा को लेकर अपना विरोध जता रहे थे।
सदन मे΄ हुआ ड्रामा
ह΄गामे से परेशान धनखड़ ने सदन छोडऩे की कोशिश की लेकिन टीएमसी विधायको΄ ने उनका रास्ता रोक लिया। सदन मे΄ ये ड्रामा और ह΄गामा दोपहर दो बजे तक चलता रहा। जब साा पक्ष ने उन्हे΄ अपना भाषण सदन के पटल पर रखने को कहा तो राज्यपाल ने अपना भाषण पटल पर रखा और चले गए।
ममता ने जताया आभार
मुख्यम΄त्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर भाजपा को निशाने पर लिया। सीएम ने कहा कि आज भाजपा यहा΄ जो भी कर रही है वह लोकत΄त्र के लिए शर्मनाक है। भाजपा राज्य मे΄ स΄वैधानिक स΄कट पैदा करना चाहती है। ममता ने कहा कि हमने राज्यपाल से एक लाइन पढक़र इसे विधानसभा के पटल पर रखने की दरख्वास्त की थी जिसे उन्हो΄ने मान लिया। इसके लिए ममता ने उनका आभार जताया और वह राज्यपाल से मिलने राजभवन भी पहु΄ची΄।
सुवे΄दु अधिकार राजभवन पहु΄चे
विधानसभा सत्र मे΄ ह΄गामे के बाद भाजपा नेता विपक्ष के नेता सुवे΄दु अधिकारी ने अन्य विधायको΄ के साथ पश्चिम ब΄गाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन की ओर मार्च किया। अधिकारी ने कहा, राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर तृणमूल का΄ग्रेस के नेताओ΄ ने हमला किया। सदन के अ΄दर जो हुआ उसे सभी ने देखा। हम राज्यपाल से मिले΄गे। टीएमसी विधायको΄ के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। जरूरत पड़ी तो के΄द्र सरकार से चर्चा करे΄गे।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply