अम्बिकापुर 07 मार्च 2022 (घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया के निर्देशानुसार एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में विगत 6 मार्च 2022 को विश्व लिम्फेडिमा दिवस मनाया गया।जिला मलेरिया अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड अम्बिकापुर के भफौली में 11 लिम्फेडिमा (हाथीपांव) के मरीजों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया एवं उन्हें घरेलु रोग प्रबंधन किट, एंटीसेप्टिक लोशन साबुन टब, मग, तौलिया आदि प्रदान किया गया। सभी विकासखंडों में हाथीपांव व हाइड्रोसील एवं नियंत्रण हेतु बैठक लेने व स्वास्थ्य जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने की समझाइश दी गई। विश्व लिम्फेडिया दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर सुरजीत कुमार कुशवाहा,संतोष भारद्वाज, राजेन्द्र साहू, मलयज वर्मा, अमित श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …