खडग़वां@अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं कई विभाग के बाबू अधिकारी

Share


-राजेंद्र कुमार शर्मा –
खडग़वां 06 मार्च2022 (घटती घटना)। खडग़वां विकास खंड के कई कार्यलय ऐसे हैं जहां पर पिछले कई सालों से एक ही कार्यलय एवं स्थान पर टिके हुए हैं इस विकास खंड में कई विभाग के बाबू अधिकारी तो लगभग पिछले 15 से 20 सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं इनका स्थानांतरण तो अन्यत्र होते है मगर स्थानांतरण रूकवाने और उसी स्थान पर पदस्थ रहने के लिए एडी चोटी का जोर लगा कर लंबे समय से एक ही स्थान पर कुंडली मारकर बैठे हैं। खडग़वां परियोजना कार्यालय में सेक्टर सुपरवाइजरों की पदस्थापना हुए लगभग 10 से15 साल हो इनका स्थानांतरण नहीं किया गया है और एक ही स्थान पर जमे हुए हैं जिससे क्षेत्र की सारी गतिविधियो की जानकारी होने से शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को नहीं मिल पा रहा है लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे होने के कारण इनके शिकवे शिकायत भी होते हैं तो इनके द्वारा राजनीति पकड और स्थानीय स्तर पर दबाव बनाकर शिकवे शिकायतों को होने नहीं दिया जाता है इनके कार्य क्षेत्र में हुई पूर्व शिकायतें हुई थी इनके कार्य शैली में कहीं ना कहीं उतार चढ़ाव की जानकारी मिलती है सूत्रों से मिल रही जानकारी पर सवाल यही उठता है कि आखिर स्थानांतरण नीति को ठेंगा दिखाया जा रहा है
तबादला नीति को दिखा रहे हैं ठेंगा
छत्तीसगढ़ में आखिरी तबादला नीति 2019 में आईं थीं इसमें तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थानांतरण जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कलेक्टर द्वारा करने का प्रावधान था जून जुलाई में तबादला नीति जारी होती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply