बैकुंठपुर@कोरिया जिले के पत्रकार पर हुये फर्जी एफआईआर को लेकर गृहमंत्री को अखिल भारतीय पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

Share


एसपी के साथ थानेदार का स्थानांतरण करने की मांग

बैकुंठपुर 06 मार्च 2022 (घटती घटना)। छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने एवं पत्रकारों पर गलत एफआईआर होने के खिलाफ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने ज्ञापन सौपा।
छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने एवं पत्रकारों पर गलत एफआईआर दर्ज कर कोरिया जिले के पत्रकार रवि रंजन सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा द्वेशपूर्ण कार्यवाही करने को लेकर रायपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके निवास पर मुलाकात कर कोरिया में पत्रकार पर हुये मामले से अवगत कराया साथ ही प्रदेश में कई ऐसे मामले संज्ञान में आये है जिससे पत्रकार लगातार खबर प्रकाशन को लेकर प्रशासन के कुछ लोकसेवकों द्वारा अपसी द्वेश के तहत प्रहार किया जा रहा है। इस पूरे मामले में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरा महसूस कर रहा है। द्वेश पूर्वक कार्यवाही को लेकर जिला कोरिया पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाने एवं पत्रकार के खिलाफ की गई गलत एफआईआर निरस्त करने की मांग करते समिति ने ज्ञापन सौंपा। पूर्व में प्रदेश के हर जिले में पत्रकार सुरक्षा समिति ने बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम 14 फरवरी को ज्ञापन सौपा था। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय की घोर विरोध एवं निंदा करता है और इसी कड़ी में आज 5 मार्च को रायपुर प्रदेश संगठन मंत्री नाहिदा क़ुरैशी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात और प्रदेश के समस्त पत्रकारों पर हो रहे द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर गृहमंत्री ने आश्वस्त करते हुये कहा निश्चित ही यदि द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गई है तो जांच उपरांत दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और मैं स्वयं इस मामले को देखता हूं। अखिल भारतीय पत्रकार समिति छत्तीसगढ़ से प्रदेश संगठन मंत्री निहाद कुरैशी, दिनेश चन्द्र कुमार, फरहान युनिस के साथ रमिज अशरफी मौजुद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply