सीतापुर क्षेत्र के प्रतापगढ़ स्थित केके बाबा स्पोट्र्स स्टेडियम में शनिवार की शाम 6.30 बजे से होगा आयोजन
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,04 मार्च 2022(घटती-घटना)। महिलाओं में आत्मरक्षा के गुर सिखाने एवं मिक्स मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में फाइट नाइट का आयोजन छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट द्वारा किया जा रहा है। एक अलग और यहां पहली बार होने वाले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ लेवल के 28 फाइटर्स शामिल होंगे। सरगुजा पुलिस द्वारा महिलाओं की अपनी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे हिम्मत अभियान को देखते हुए इस इवेंट में छत्तीसगढ़ के ही दो फीमेल फाइटर के बीच भी फाइट होगी। छत्तीसगढ़ की दोनों फीमेल फाइटर सोनम एवं निधि नेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। यह पूरा आयोजन सीतापुर क्षेत्र के प्रतापगढ़ स्थित केके बाबा स्पोट्र्स स्टेडियम में शनिवार की शाम 6.30 बजे से शुरू होगा, जो रात 9 बजे तक चलेगा।
शुक्रवार को पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में इस पूरे इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए आइटीबीपी के सहायक कमांडेंट नितिन सिंह ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, कराटे, ताइक्वांडो, रेसलिंग, जूडो सभी शामिल होते हैं। हालांकि फिल्म में जिस प्रकार का मिक्स मार्शल आर्ट दिखाया जाता है उसमें फाइटर्स को काफी चोटें दिखाई जाती है। हमारे द्वारा जो इवेंट कराया जा रहा है उसमें रूल्स काफी टाइट होते हैं। इस कारण ज्यादा गंभीर चोट इस इवेंट में शामिल फाइटर्स को नहीं आती। नितिन ने बताया कि 1 साल में पूरे छत्तीसगढ़ में 8 बार इस प्रकार के इवेंट करने की योजना है। सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र में यह पहला आयोजन है। उन्होंने आठवें आयोजन में इंटरनेशनल फाइटर को भी बुलाए जाने की बात भी कही, जिन्हें प्रशिक्षित स्टेट और नेशनल फाइटर से मुकाबला कराए जाने की भी योजना है। वार्ता के दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि दरअसल मिक्स मार्शल आर्ट इंडिया फेडरेशन है, इसे पॉपुलर करने सभी स्टेट में मिक्स मार्शल आर्ट की फाइटर्स ऑर्गेनाइज कर रही है। हमारे लिए गर्व का विषय है कि इस फेडरेशन के द्वारा सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र में पहला इवेंट कार्यक्रम को चुना गया है। वार्ता के दौरान मौजूद अखिल भारतीय मेडिकल बोर्ड से डॉ दिव्या सिंह ने बताया कि इस पूरे वल्र्ड में फाइटर की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना मेरा काम होता है क्योंकि इस पूरे मिनट में रूल्स काफी टाइट होते हैं इस कारण से किसी भी फाइटर को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आती हालांकि हर परिस्थिति में इवेंट के दौरान वहां हमारी उपस्थिति रहती है। वार्ता के दौरान कमांडो प्रशिक्षक चंदन टोप्पो उपस्थित रहे।
मई के महीने में अंबिकापुर में होगा ऑफिशियल नेशनल चैंपियनशिप
आइटीबीपी के सहायक कमांडेंट श्री नितिन सिंह ने बताया कि मई के महीने में अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में ऑफिशल नेशनल चैंपियनशिप भी कराया जाएगा, जो सभी के लिए निशुल्क होगा। सीतापुर क्षेत्र में भी ओपन स्टेडियम में जो यह आयोजन किया जा रहा है वह भी लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए निशुल्क रखा गया है। इस पूरे इवेंट में सरगुजा पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है उनके द्वारा जो हिम्मत अभियान की शुरुआत की गई है उसे लेकर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2018 से ही सूरजपुर में इस अभियान के तहत ट्रेनिंग और प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिया जा रहा है।
Check Also
अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?
Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …