अम्बिकापुर@यूक्रेन से सकुशल वापसी पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने छात्रों से मुलाकात किया

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,04 मार्च 2022(घटती-घटना)।
. यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध के कारण वहां डर का माहौल निर्मित हो गया है। ऐसे भयावह स्थिति में केंद्र की मोदी सरकार ने तत्परता दिखाई, यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाने का संकल्प लेते हुए ऑपरेशन गंगा चलाया गया है, और इसके तहत यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे कुछ छात्र अपने निवास अंबिकापुर में वापस लौट आए हैं।
भाजपा सरगुजा प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, राजकुमार बंसल अभिषेक शर्मा , मधुसूदन शुक्ला और सर्वेश तिवारी ने यूक्रेन में पढऩे वाली सुश्री आकृति त्रिपाठी एवम् छात्र नीलेश साहू के घर जाकर उनसे मुलाकात किया और कुशलक्षेम जाना।
यूक्रेन से लौटे छात्र और उनके परिवार जनों ने वहां के अनुभव को साझा किया, दरअसल युद्ध के बीच फंसे छात्र जब सफल भारत पहुंच गए तो उनकी आंखे नम थी, खुद को सुरक्षित हाथों में पा कर सुकून महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी वापसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही संभव हो पाई है, उन्हें भारत सरकार पर बहुत भरोसा था, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। यूक्रेन की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम भारतवासी पूर्णत: सुरक्षित हैं, हमारी सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत तब तक इस अभियान में जुटी रहेगी जब तक यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित अपने-अपने घर वापस न पहुंच जाएं।


Share

Check Also

अनूपपुर@शोसल मीडिया में बिजुरी टीआई मुर्दाबाद के नारों की गूंज

Share तो.! थाना प्रभारी हो जाना मतलब नगर का भगवान हो जाना -बागी कलम-अनूपपुर,27 अक्टूबर …

Leave a Reply