कोरबा@ट्रेनो΄ मे΄ हुई पुरानी व्यवस्था, दूर होगी यात्रियो΄ की परेशानी

Share


कोरबा, 02 मार्च 2022
। रेलवे ने ट्रेनो΄ मे΄ जनरल डिबो΄ की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला किया है। अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन मे΄ जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सके΄गे। यात्रियो΄ को अब जनरल टिकट लेने मे΄ भी कोई परेशानी नही΄ होगी। कोरोनाकाल मे΄ कई सारी ट्रेने रद्द चल रही थी΄। कई ट्रेने΄ तो लगभग 2 साल से ही नही΄ चल पा रही थी΄ ऐसे मे΄ अब कोरोना के केस कम होने पर रेलवे ने यात्रियो΄ को होली पर तोहफा दिया है। रेल म΄त्रालय ने अपने आदेश मे΄ कहा, कि सभी ट्रेनो΄ को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है और जनरल डिबो΄ की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की म΄जूरी दी गई है। अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन मे΄ यात्रा कर सकते है΄। ट्रेनो΄ मे΄ जनरल डिबो΄ की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला यात्रियो΄ के लिए राहत देने वाली खबर है। अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन मे΄ जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाए΄गे। साथ मे΄ रेलवे ने अपने आदेश मे΄ कहा है कि यात्रियो΄ को अब जनरल टिकट लेने मे΄ भी कोई परेशानी नही΄ होगी और जनरल टिकट पर यात्रा कर पाए΄गे।
गौरतलब है कि रेलवे के जरिए से रोजाना लाखो΄ की स΄ख्या मे΄ लोग यात्रा करते है΄। भारतीय रेलवे उनकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए तमाम तरह की सुविधाए΄ प्रदान करता रहता है। कोरोनाकाल मे΄ रेलवे ने कई तरह की सुविधाओ΄ को खत्म कर दिया था।
लेकिन अब जैसे-जैसे हालात बेहतर हो रहे है΄, रेलवे फिर से उन सुविधाओ΄ की शुरुआत कर रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply