अम्बिकापुर@परसा कोयला परियोजना के ग्रामीणों ने खदान शुरू कराने प्रशासन से लगाई गोहार

Share

अम्बिकापुर; 02 मार्च 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले में स्थित परसा कोयला खदान को जल्द से जल्द शुरू कराने ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है7 जिले के उदयपुर विकासखंड के छ: ग्राम साल्हि, जनार्दनपुर, घाटबर्रा, हरिहरपुर, तारा,और ग्राम फत्तेपुर के सैकड़ो प्रभावित ग्रामीणों द्वारा ग्राम दौरे में पधारे अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया7 ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कोयला खदान के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत भू मुआवजा ले लिया है किन्तु उन्हें अब तक पुनर्वास नियमों के तहत नौकरी नहीं मिली है7 इस कारण उन्हें अब गुजरबसर करने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि ना तो अब उनके पास कृषि के लिए जमीन है और न ही नौकरी7 साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है7 वहीं निजी स्वार्थ के लिए तथाकथित एन जी ओ द्वारा कुछ ग्रामीणों को बरगलाकर गलत प्रचार कर धरना प्रदर्शन की कोशिश का सभी ग्राम वासीयों द्वारा पुरजोर विरोध करते हुए बाहर भी खदेड़ा गया7 उनका कहना है कि इन्ही तथाकथित एन जी ओ के विरोध की वजह से परसा कोयला खदान नहीं खुल रहा है जबकि हम सभी ग्रामवासी इस खदान के खुलने का हृदय से समर्थन करते है इस दौरान ग्राम घाटबर्रा के युवा श्री आनंद लाल यादव ने कहा कि,”हमने परसा कोयला परियोजना के समर्थन में जमीन दी है किंतु कुछ बाहरी तत्वों द्वारा इस परियोजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका हम सभी ग्रामीण युवा पुरजोर विरोध करते हैं और अपर कलेक्टर साहब से हमारे नौकरी हेतु इसे शुरु कराने की मांग करते हैं” जबकि ग्राम फत्तेपुर के श्री केश्वर सिंह ने कहा कि,” इस परियोजना के समर्थन में हमनें काफ़ी समय से जमीन दिया हैं और अब नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। किंतु इन बाहरी तत्वों की विरोध की वजह से यह परियोजना शुरू नही हो पा रहा है। जिसकी वजह से हम सभी गांव के युवा बेरोजगार घूम रहे है। दौरे में जिले के अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिकेत साहू, तहसीलदार श्री सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री रवि भोजवानी तथा टी आई थाना उदयपुर भी मौजूद थे


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply