खडग़वंा@महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

Share

खडग़वंा,01 मार्च 2022 (घटती-घटना)। महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत बन्जारी डाढ़ में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बंजी व बेलबहरा के बीच मैच का रोचक मुकाबला रहा वहीं बंजारीडाड व ठगगांव के बीच मुकाबला रहा जिसमें बंजारीडाड ने ठगगांव को शिकस्त दिया कबड्डी प्रतियोगिता में हर वर्ष की भांति इस साल भी पूर्व कैबिनेट मंत्री भाईयालाल राजवाड़े पहूंचे साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल का जोर-शोर से स्वागत किया और ग्रामीण जनता ने पूर्वमंत्री राजवाड़े जी सहित जिला अध्यक्ष को समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि इस कांग्रेस की सरकार में कोई रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे ग्रामीण मजदूरों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बिजली ही साफ कर दिया आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां बंजारीडांड में सुबह से लाइट की आंख-मिचौली चल रहा है और किसानों ने बताया कि कि2020/21 में जो धान बेचे हैं उसकी अंतर की राशि की चौथी किश्त आज तक नहीं मिल पाया है वहीं 2021/22 की धान खरीदी भी बंद हो चुका है जिसकी भी अंतर की राशि अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंच रहीं जिस पर ग्रामीणों एवं किसानों में निराशा हैं जिस पर पूर्वमंत्री ने मजदूरों एवं किसानों की समस्या को सुना और कहा कि आपकी समस्याओं का हर संभव निदान कराने प्रयासरत रहूंगा और हम आपकी समस्याओं से निजात दिलाने सडक़ से सदन तक आंदोलन करेंगे इस अवसर अंचल किशोर राजवाड़े युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चक्रधारी उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव महामंत्री महेन्द्र साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश्वर रजक जी दिनेश साहू उपस्थित रहे वहीं बंजारीडाड के सरपंच श्रीमति रुपवती श्याम, उपसरपंच महेंद्र साहू, पूर्व सरपंच सत्यनारायण सिंह, बाबूलाल सांहू सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply