लखनपुर,01 मार्च 2022(घटती-घटना)। महाशिवरात्रि पर्व में आज सुबह से ही शिव भक्तों के द्वारा लखनपुर के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर में जल अभिषेक पूजा अर्चना के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी जिसमें श्रद्धालु आज पूरे दिन जल अभिषेक करने के लिए पहुंचते रहे वही जल अभिषेक के उपरांत लखनपुर के शिव भक्तों के द्वारा प्रथम बार प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण से आराध्य महादेव शिव जी के छायाचित्र एवं विभिन्न प्रकार की झांकियां निकालकर शिवजी की बारात निकाली गई जिसमें लखनपुर क्षेत्र की काफी महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां भी देखने को मिली गाजे-बाजे एवं जोरदार आतिशबाजी करते हुए शिव जी की बोल बम के जयकारे के साथ आगे बढ़ते गए और बाजार पारा के भवानी मंदिर के पास पहुंचे व विधि विधान से आगे की पूजा अर्चना पुजारियों के द्वारा किया गया।
