कोरबा@अवैध कोयला स्टॉक पर दीपका पुलिस ने की कार्यवाही

Share

कोरबा, 28 फरवरी 2022 (घटती घटना)। कोरबा जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने सभी थानों और चौकियों में पदस्थ अधिकारियों को सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दे रखे है। इसी क्रम में देर रात दीपका पुलिस ने 120 टन अवैध कोयला को किया जप्त, जिसे तस्कर जिले की खदानों से चोरी कर दूसरे राज्यों में खपाया करते थे।जानकारी के अनुसार देर रात करीब 20:00 बजे दीपका पुलिस ने ग्राम – झाबर के मैदान में करीब 120 टन अवैध कोयला को दीपका पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। जिसमे पुलिस ने धारा – 102 ष्ह्म्श्चष् के अंतर्गत कार्यवाही की है। जप्त कोयले की कीमत लगभग तीन लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply