बैकुंठपुर जिला जेल के समक्ष ही स्थित है गांधी पार्क,लगा रहता है हरदम ताला
बैकु΄ठपुर 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरपालिका बैकुंठपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बैकुंठपुर जिला जेल के समक्ष स्थित गांधी पार्क की स्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि बैकुंठपुर जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क आज का नहीं है वर्षो पूर्व से यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई हुई है वहीं लगातार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर व 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर लोग यहां आकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं वहीं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लेते हैं, लेकिन विगत कुछ वर्षों से बैकुंठपुर का गांधी पार्क अपनी स्थिति खुद ही बयान कर रहा है,न पार्क की लाइटें जल रहीं है 90 प्रतिशत लाइटें फ्यूज हैं और न ही पार्क में साफ सफाई ही कि जा रही है वहीं पार्क में लगातार ताला लगे होने की वजह से अन्य कोई अपनी इक्षा से जाकर साफ सफाई पर ध्यान भी नहीं दे सकता और न ही साफ सफाई कर ही सकता है जबकि विगत ही कुछ वर्षों में पार्क की सुंदरता व उसके कायाकल्प पर दो दो बार निर्माण कार्य स्वीकृत कराकर पार्क को सुंदर बनाने का भी प्रयास किया गया।पार्क जिस सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत स्थित है वह पूरा क्षेत्र शाम को घोर अंधकार में डूब जाता है।
आज जब देश स्वतंत्रता का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है और जिला जेल के समक्ष बने गांधी पार्क की जो स्थिति है जबकि उसका उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर आम जनमानस में राष्ट्रप्रेम राष्ट्र हित की भावना को विकसित करना है वह उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पा रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व पार्क तक लोग पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें वहीं वह उनके आदर्शों का अनुकरण करने उनसे प्रेरित हो सकें इसलिए यह पार्क दिन में सभी के लिए खोला जाए पार्क को ताला लगाकर बन्द कर राष्ट्रपिता को और उनके आदर्शों को भी बंदिशों की कैद से आजाद करें।