Breaking News

अम्बिकापुर@सैनिक स्कूल में हुई एनसीसी बी प्रमाण-पत्र परीक्षा

Share

अम्बिकापुर ,28 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में स्वतंत्र एनसीसी कनिष्ठ संभाग की एनसीसी बी प्रमाण-पत्र की परीक्षा 27 फरवरी को सम्पन हुई। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र सैैनिक स्कूल है, जहां स्कूल का प्रत्येक विद्यार्थी कक्षा छठवीं से ही कैडेट कहा जाता है व कक्षा बारहवीं तक पहुंचते एनसीसी बी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लेता है। बी प्रमाण-पत्र की परीक्षा में कक्षा बारहवीं के 39 कैडेटों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा में कोरोना संक्रमण से संबंधित, ड्रिल से संबंधित, व्यक्तिव विकास, प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, सामान्य ज्ञान, बैटल क्राफ्ट, फील्ड क्राफ्ट तथा संचार माध्यम से संबंधित प्रश्न पूछे गए। स्कूल की प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल और उप प्राचार्य कमाण्डर तजिन्दर सिंह गिल की देख रेख में लिखित परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित की गई। पूरी परीक्षा के दौरान सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के समस्त एनसीसी स्टाफ और एनसीसी एएनओ भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply