अम्बिकापुर@जनता की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य

Share


पुलिस अधिकारी कर्मचारी समर्पण भाव से करें कार्य’
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर.,27 फरवरी 2022 (घटती घटना)।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय कुमार यादव ने रविवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारियों की अपराध, शिकायत समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक के दौरान जिले में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध लंबित चालान, लंबित मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ हो प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करें पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। जिसके प्रति पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समर्पण भाव से करना है। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, नारद कुमार सूर्यवंशी एसडीओपी रामानुजगंज, अनिल कुमार विश्वकर्मा एसडीओपी वाड्रफनगर, ज्योत्सना चौधरी उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में करें निराकरण
फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी, एसडीओपी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने पर उनके साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायत आवेदन पर वैधानिक, उचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने एवं उनके शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें, लापरवाही पाए जाने पर दंडित करने हेतु कहा गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनदर्शन से प्राप्त शिकायतो का सात दिवस के भीतर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारियों को कारण बताओ
नोटिस जारी
थाना प्रभारी रामानुगंज, रघुनाथनगर, सनावल, बलरामपुर, राजपुर, में अधिक लंबित अपराध, मर्ग,173 (8) के प्रकरण तथा अत्याधिक संख्या में शिकायतो के प्रकरण लंबित पाये जाने पर आईजी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिए। आईजी द्वारा जिले में जिन थाना प्रभारियों के पास अत्यधिक दिनों से जांच हेतु शिकायते लंबित पाई गई उन थाना प्रभारियों को स्पस्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आईजी द्वारा जिन थाना चौकी प्रभारियों का कार्य अच्छा पाया गया उनकी सराहना की गई। जिले में लंबित अपराध एवं लंबित शिकायतों की संख्या संतोषजनक पाए जाने पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बलरामपुर पुलिस की सराहना की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?

Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …

Leave a Reply