अम्बिकापुर@जरूरतमंद परिवारों को मिला नया राशन कार्ड

Share


नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर.,27 फरवरी 2022 (घटती घटना)
। शासन के दिशा निर्देशानुसार चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी भाटापारा द्वारा जरुरतमंद गरीब परिवारों को राशन कार्ड बनवाने में सहयोग किया जा रहा है। बलौबाजार -भाटापारा जिले में संस्था चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी भाटापारा द्वारा सर्वोच्च न्ययालय के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से जरूरतमंद, निराश्रित, विधवा, परित्यक्ता, और वंचित समूहों को छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकरी योजनाओं से लाभान्वित कर उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परियोजना में पंजीकृत हितग्राही के परिवार का संस्था द्वारा चिन्हाकित किया गया। चिन्हाकित कर स्थानीय नगरीय निकाय खाद्य विभाग से नियमानुसार खाद्य अधिकारी, कर्मचारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राशन कार्ड बनवाने में नि:शुल्क सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संस्था के कार्यकर्त्ताओं द्वारा 40 लोगों का राशन कार्ड बनवाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। शासन के निर्देशानुसार का पालन करते हुए सतत् संस्था को मार्गदर्शन देने वाले डॉ. राजेश अवस्थी जी जिला एड्स नोडल अधिकारी बलौदबाजार का इस कार्य में अविस्मरणीय सहयोग रहा । चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय ,विमल कुमार दुबे खाद्य अधिकारी, अश्वनी कुमार ऑपरेटर एवं चिराग संस्था के कर्मचारी परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह, नम्रता साहू मूल्यांकन अधिकारी, सुलोचना देवांगन परामर्शदाता, रामकुमारी चेलक, चित्ररेखा नारंग, बिंदेश्वरी टंडन का सराहनीय सहयोग रहा।


Share

Check Also

अनूपपुर@आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

Share अनूपपुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन पर्यावरण विभाग के मंत्री …

Leave a Reply