बूथ प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
बैकु΄ठपुर 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव वेदांती तिवारी 27 सितम्बर को अंबिकापुर के राजीव भवन में आयोजित विधानसभा अम्बिकापुर के बूथ प्रभारियों के चर्चा शिविर में उपस्थित हुए वहीं अम्बिकापुर विधानसभा प्रभारी होने के नाते उन्होंने चर्चा शिविर में विधानसभा अम्बिकापुर के बूथ प्रभारियों से पहले बूथवॉर चर्चा की वहीं उन्होंने सभी बूथ प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अभी से कमर कसकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आकर्षित करने की समझाइस दी।
अम्बिकापुर राजीव भवन पहुंचे बैकुंठपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव वेदांती तिवारी विधानसभा अम्बिकापुर के विभिन्न विकासखण्डों व प्रत्येक बूथ प्रभारी से चर्चा की गई व उनकी भी क्षेत्र व बूथ स्तर पर आ रही समस्याओं को सुना गया। सभी की समस्याओं से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराकर समस्याओं के निराकरण की बात भी वेदांती तिवारी ने की वहीं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों से यह भी कहा कि समस्याएं आती रहेंगी निराकरण भी होगा समस्याओं का लेकिन पार्टी के लिए बूथ स्तर पर काम करने वाला कार्यकर्ता सभी समस्याओं के विपरीत जाकर भी चाहे तो मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में ला सकता है और यह प्रत्येक कांग्रेस का सिपाही खुद भी जानता है कि वह इस मामले में सक्षम है, इसलिए आज से ही विधानसभा स्तर पर सक्रियता बढ़ाकर भविष्य में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदाताओं का रुझान बना रहे यह प्रयास जारी करना है। बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर राकेश गुप्ता ने किया।