रायपुर, 27 फरवरी 2022। छाीसगढ़ पर्यटन म΄डल इन दिनो΄ राज्य मे΄ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई रणनीति बना रहा है।
इसके तहत अब विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लूए΄सर्स से भी मुलाकत कर पर्यटन को बढ़ावा देने की स΄भावना तलाश रहे है΄। हाल ही मे΄ अनिल कुमार साहू, प्रब΄ध निदेशक छाीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने प्रसिद्ध यूट्यूबर हरीश बाली के साथ। मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान उन्हो΄ने छाीसगढ़ की समृद्ध कला, स΄स्कृति यहा΄ के पर्यटन स्थलो΄ के बारे मे΄ भी उन्हे΄ जानकारी प्रदान की। इसके पूर्व श्री साहू मुम्बई मे΄ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह मे΄ शिरकत की इस दौरान प्रमुख हस्तियो΄ से मुलाकात कर छाीसगढ़ मे΄ फि़ल्म निर्माण पर कई लोकेशन की जानकारी दी।
हरीश बाली एक भारतीय यूट्यूब क΄टे΄ट क्रिएटर, ट्रैवल व्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुए΄सर है΄। उन्हो΄ने 20 से अधिक वषोर्΄ तक कॉर्पोरेट क्षेत्र मे΄ काम किया है। उसके बाद, उन्हो΄ने 2016 मे΄ अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया। 11 जनवरी 2017 को उन्हो΄ने अपना पहला वीडियो अपलोड किया था। वर्तमान मे΄ हरीश बाली भारत के सबसे अनुभवी ङ्घशह्वञ्जह्वड्ढद्गह्म् मे΄ से एक है΄। यूट्यूब पर उनके 1.43रू ससक्राइबर्स है΄। वही΄ इ΄स्टाग्राम मे΄ उनके 33.2द्म फॉलोवर्स है΄।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …