सूरजपुर@शिविर में दी गई बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी

Share

सूरजपुर 26 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम नेवरा में प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित है जिसके तृतीय दिवस जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जयसवाल व अन्य अतिथियों द्वारा मां वीणापाणि तथा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ बौद्धिक परिचर्चा सत्र का शुभारंभ किया गया, अतिथि परिचय एवं सम्मान के पश्चात् उद्बोधन की कड़ी में श्री जायसवाल जी द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम तथा पोक्सो एक्ट के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही इस संबंध में स्वयंसेवकों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उनकी शंकाओं का समुचित समाधान किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित घटनाओं के माध्यम से स्वयंसेवकों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply