कोरबा@अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ाया

Share

कोरबा 26 फरवरी 2021 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड नंबर 33 रामपुर क्षेत्र में डेंगू नाला से बेखौफ रेत की अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रही है। वही 25 फरवरी को 4 बजे के आसपास रामपुर बस्ती क्षेत्र से डेंगुरनाला में अवैध रूप से खनिज रेत का उत्खनन कर दिन-रात परिवहन किये जाने की शिकायत अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया गया। शिकायतकर्ता ने यह भी अवगत कराया कि उनके द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन संबधी शिकायत खनिज विभाग को भी किया गया है। वही शिकायत के आधार पर स्ष्ठरू कोरबा के मार्गदर्शन में रणनीति तैयार करते हुए हल्का पटवारी रामपुर-राजेन्द्र साहू एवं हल्का पटवारी रूमगरा-भूपेंद्र नवरंग को उत्खनन क्षेत्र की ओर रवाना किया गया। और रामपुर बस्ती के आगे डेंगुरनाला की ओर रेत चोरी के लिए ट्रेक्टर जाने हेतु बनाये गए मार्ग में एक ट्रैक्टर रेत का परिवहन करते पाया गया। पटवारियों द्वारा पूछताछ करने के दौरान ट्रैक्टर चालक और लेबर मौके से फरार हो गए। तत्पश्चात एक अन्य ट्रैक्टर भी रेत का परिवहन करते हुए पाए जाने पर पूछताछ किया गया, वही वाहन के चालक व लेबर भी मौके से फरार हो गए। फिर घटनाक्रम की सूचना हल्का पटवारियों के द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा पंचराम सलामे को दिया गया। अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा उप संचालक खनिज को अपना अमला भेजने हेतु अनुरोध किया गया, उनके द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार को अवगत कराया गया कि,, शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें भी सूचना दिया गया था, उसे ध्यान में रखते हुए, खनिज का अमला मौके पर रवाना किया गया। लेकिन मौके पर खनिज विभाग का कोई भी अमला कार्यवाही हेतु नही पहुँचा। वही अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा मौके से वाहन चालकों के फरार होने से उक्त वाहनों को रामपुर चौकी ले जाने हेतु अन्य वाहन चालक भी मौके की ओर रवाना किया गया।वही कार्यवाही के दौरान अवैध परिवहन करते हुए दोनों वाहन के चालक एवं वाहन स्वामी एवं अन्य लोगों द्वारा बिना कार्यवाही के दोनों ट्रेक्टरों को छोड़ने हेतु दबाव बनाया गया। वाहन को आगे लेकर जाने से भी रोका जा रहा था। वही दोनों वाहन स्वामियों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए, अपने वाहन चालकों के माध्यम से ट्रेक्टर को रामपुर चौकी ले जाने की समझाईश दिया गया। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रेक्टरों को अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा द्वारा जप्त कर चौकी रामपुर के सुपुर्द किया गया ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply