अम्बिकापुर,26 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। मारपीट से घायल ग्रामीण की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। मंगलवार को मृतक मजदूरी मांगने गांव के ही एक व्यक्ति के पास गया था। मजदूरी मांगने के विवाद पर उसकी बेदम पिटाई कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार बिन्दू राम पिता श्यामलाल रजवार उम्र 41 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री का रहने वाला था। वह गांव के ही विरेंद्र राम के यहां काम करता था। मंलवार को वह मजदूरी मांगने विरेन्द्र के घर गया था। वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विरेंद्र गुस्से में आकर लाठी डंडे से बिन्दू की बेदम पिटाई कर दी। इससे वह अधमरा हो गया। कुछ देर बाद फिर मारने की कोशिश की गई तो वह किसी तरह वहां से भाग कर अपनी बहन के घर लहपटरा चला गया। वहां से रात को जब वह घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में फिर विरेंद्र मिल गया। इस दौरान विरेंद्र ने फिर उसके साथ मारपीट किया। इससे वह अधमरा हो गया। अधमरा होने पर उसे टांग कर बिन्दू के घर के पास अरहर के खेत में फेंक दिया। वह घायल अवस्था में पूरी रात पड़ा रहा। दूसरे दिन बुधवार की दोपहर जब उस रास्ते से मजदूर गुजर रहे थे तो देखा कि कोई खेत में कोई पड़ा है। इसकी जानकारी मजदूर ने उसके घर वालों को दी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Check Also
अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित
Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …