रामानुजगंज@जिले में बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि

Share

रामानुजगंज 25 फरवरी 20-22 (घटती घटना) जिले में ठंड अब धीरे-धीरे समाप्त के साथ ही दोपहर में तेज धूप निकलने के कारण तापमान भी बढ़ता चला जा रहा है। वही फरवरी महीने का आकलन करें तो 20 फरवरी तक ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम लोग सिहरन महसूस कर रहे थे लेकिन उसके बाद से गर्मी का अहसास होने लगा 24 फरवरी को मौसम का मिजाज बदलते ही भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
उमस भरी दोपहरी के बाद शाम तक जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई जिससे मौसम फिर से ठंडा हो गया है अलाव जलाकर तापते की जरूरत खत्म हो गई थी लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोग पुन: अलाव जलाकर ताप रहे हैं। गौरतलब है कि दिसंबर और जनवरी महीने में कड़ाके कि ठंड पड़ रही थी लेकिन फरवरी का महिने का अंतिम सप्ताह आते-आते तापमान में वृद्धि होने लगी जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा वहीं आज रात को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply