सूरजपुर@हवा से बात कर रहा था पिकअप 28 लोग थे सवार,एक की प्रेम नगर में मौत और तीन की जिला चिकित्सालय में मौत

Share

सूरजपुर 25 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के प्रेमनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक माल वाहक पिकअप वाहन के पलटने से लगभग 28 लोगो को चोट आई है। जिसमें से ज़्यादातर लोगो के सर में गम्भीर चोट आई है। प्रेमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लीलावती सिंह की मौत गया । जिसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। बाकी घायल मरीजों का प्राथमिक उपचार प्रेमनगर अस्पताल में करने के बाद सूरजपुुर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया । गौरतलब है कि प्रेमनगर नगर पंचायत के बस्ती के टिकरा पारा निवासी आदिवासी परिवार प्रेमनगर विधायक के गृह ग्राम शिवपुर में शादी का चौथी लेने जा रहे थे कि तभी कुछ लोग कार से निकल गए और बड़ी संख्या लोग पिकप वाहन से निकले थे कि तभी प्रेमनगर के देवी धाम चिन्ड्रा बाबा के समीप सड़क से पिकअप वाहन अचानक मोड़ आते ही पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार ग्रामीण व महिला घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस एस सिंह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से 13 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया जिसमें से 3 की मौत जिला चिकित्सालय में हुआ इससे सभी खेत में इधर-उधर गिरे और घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 वाहन लगातार प्रेम नगर से सूरजपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाने में लगे रहे यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात सभी को जिला चिकित्सालय सूरजपुर अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें से 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूरजपुर जिला अस्पताल में 3 गंभीर घायलों का मृत्यु हुई गया है
ये हैं गंभीर रूप से का घायल का जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया पिकअप पलटने से गंभीर रूप से सोमारो बाई , एतवारो बाई , बुधो बाई , बरहीहा , सुंदर, उजियार, सनमेत , राजकुमारी ,फूलमेत, कमला जानकी सहित अन्य मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है और 3 मरीजों का इलाज प्रेमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा
सडक़ हादसे की सूचना मिलते जिला अस्पताल में विधायक खेलसाय सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल भाजपा नेता कौशल सिंह संदीप अग्रवाल नरेश राजवाड़े राजू सिंह , सिविल सर्जन शशि तिर्की सहित अन्य पहुंचें। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना
मृतक का नाम
मानती सिंह 37 वर्ष , देवान पुरुष 47 वर्ष, इंदु कुमारी 37 वर्ष , लीलावती सिंह 55 वर्ष
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस एस सिंह ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है जिला चिकित्सालय में तीन की मृत्यु हुई है बाकी खतरे से बाहर हैं सभी का ध्यान रखा जा रहा है एक मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया है


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply