अम्बिकापुर 25 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय कुमार यादव ने जिला सूरजपुर में बीते दरम्यानी रात की सडक़ दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा अपने-अपने जिला इकाई के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत एमवी एक्ट की कार्रवाई करें। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु आवश्यक निर्देश दें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, नशे का सेवन कर वाहन चालकों, अवैध सामग्रीयों के परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देश दिए। आईजी के निर्देश दिए जाने के उपरांत एमवी एक्ट के विशेष अभियान की कार्रवाई के दौरान रेंज के जिला सरगुजा में कुल- 354, जशपुर – 173, कोरिया- 363, बलरामपुर-124, सूरजपुर-604 दो पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों की कार्यवाही की गई।
पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के आदेश दिए जाने के उपरांत रेंज में कुल 1618 वाहनों की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई एमवी एक्ट के विशेष अभियान के तहत की गई। आईजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सडक़ सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं दुघर्टनाओं में नियंत्रण लाने के लिए इस तरह की कार्यवाही निरतंर जारी रहेगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …