देवरिया@बघेल ने योगी पर साधा निशाना,बुलडोजर चलाने वाले किसी का नही΄ कर सकते उद्धार

Share

पश्चिम यूपी से शुरू हुई यह बदलाव की लड़ाई पूर्वी यूपी मे΄ होगी समाप्त:बघेल

देवरिया, 24 फरवरी 2022। छाीसगढ़ के मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने कहा कि पश्चिम उार प्रदेश से शुरू हुई यह बदलाव की लड़ाई पूर्वी उार प्रदेश मे΄ समाप्त होगी. इस बार झूठे वादो΄ और छलावा करने वालो΄ को साा से बाहर रखे΄गे. चुनाव प्रचार मे΄ देवरिया पहु΄चे मुख्यम΄त्री ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि समाधान के बजाए बुलडोजर चलाने की बात करने वाले मुख्यम΄त्री के सामने किसान, महिलाए΄, युवा अपनी समस्या नही΄ कह पा रहे है΄. कपड़ा, जूता, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सभी रोजमर्रा की वस्तुओ΄ मे΄ आग लगी हुई है. जनता त्रस्त है. बदलाव चाहती है. जनता खुद से जुड़े मुद्दो΄ पर मतदान करेगी.
गुरुवार को छाीसगढ़ के मुख्य म΄त्री भूपेश बघेल ने कुछ का΄ग्रेस नेताओ΄ के साथ गोरखनाथ म΄दिर पहु΄चकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद का΄ग्रेस प्रत्याशियो΄ के पक्ष मे΄ जनसभा के लिए महाराजग΄ज रवाना हो गए. इससे पहले गोरखपुर मे΄ उन्होने किसानो΄ से छुट्टा पशुओ΄ को पकडक़र मुख्यम΄त्री के निवास स्थल पर छोड़ देने की अपील कर दी. उन्हो΄ने कहा कि इससे उन्हे΄ भी समस्या का पता चल जाएगा. उन्होने कहा कि छुट्टा पशुओ΄ की समस्या पर पा΄च साल तक चुप्पी साधे रहने वाले पीएम नरे΄द्र मोदी अब 10 मार्च के बाद नीति बनाने की बात कर रहे है΄. छाीसगढ़ सरकार ने इसके पहले ही पशुधन को लेकर योजना बना दी है. छाीसगढ़ के नागरिको΄ के लिए पशुधन समस्या नही΄ बल्कि कमाई का जरिया है.
सभा को स΄बोधित करते हुए उन्होने कहा कि राम बहुत व्यापक है, उन्हे΄ म΄दिरो΄ मे΄ कैद नही΄ किया जा सकता. वह सबके दिलो΄ मे΄ रहने वाले है΄. वही राम तुलसी के है΄, महात्मा गा΄धी के भी है΄. अदालत ने फैसला दिया है उस पर म΄दिर बन ही रहा है. ये राम का उद्धार करने वाले कब से बन गए. राम तो सबके उद्धारक है΄. बुलडोजर चलाने वाले किसी का उद्धार नही΄ कर सकते. उन्होने कहा कि जब से साा मे΄ इनकी सरकार आई है देश के लोग गरीब हो रहे है΄ और भाजपा अमीर होती जा रही. कहा कि का΄ग्रेस ही देश और प्रदेश के नागरिको΄ का भला कर सकती है.


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply