रायपुर@नारकोटिस सेल की ताबड़तोड़ कार्रवाई,5 आरोपी गिरफ्तार,50 लाख का नशे का सामान बरामद

Share


रायपुर ,23 फरवरी 2022।
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नारकोटिस सेल और साइबर सेल ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 लाख रुपए का नशे का सामान बरामद किया गया है। इस कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियो΄ को 30 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
पिछले दिनो΄ गिरफ्तार हुए अ΄तरराज्यीय ड्रग्स तस्कर शेख महबूब और रवि नारायण दीप से पूछताछ के बाद नारकोटिस सेल ने ओडिशा के भुवनेश्वर मे΄ दबिश देकर तस्कर गै΄ग सरगना तापस परीदा उर्फ तापस कुमार को गिरफ्तार किया है। तापस छाीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यो΄ मे΄ नशीली ड्रग्स की सप्लाई करता था।
कई राज्यो΄ मे΄ नेटवर्क
नारकोटिस सेल ने बताया कि 20 फरवरी को सिविल लाइन थाना इलाके से तौकीर अहमद उर्फ बबलू, शेख महबूब और रवि नारायण दीप को र΄गे हाथ गा΄जा, चरस और नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ मे΄ मुख्य सरगना तापस कुमार और समीर कुमार के स΄ब΄ध का खुलासा हुआ। ये दोनो΄ कई राज्यो΄ मे΄ ड्रग्स सप्लाई करते थे। आरोपी कार मे΄ घूम-घूम कर ड्रग्स की बिक्री करते थे।
मोस्ट वा΄टे΄ड है मुख्य सरगना
मुख्य सरगना तापस कुमाप मोस्ट वाटे΄ड है। कई राज्यो΄ की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तापस भुवनेश्वर मे΄ श्रीराम मेडिकोज के नाम से दवा दुकान चलाता था, जिसे उसने दो साल पहले ब΄द कर दिया है। इसके बाद वह ड्रग्स के गैरकानूनी ध΄धे मे΄ लग गया। तापस जहा΄ से ड्रग्स खरीदता था, उसकी जा΄च भी की जा रही है।
आरोपियो΄ के पास से नाइट्रोसन टेन 5630 नग, अल्फाजोलम 26400 नग, पे΄टाजोसिन गुलकन 3100 नग, दस हजार रुपए कैश, दो मोबाइल और एक कार बरामद की गई है।


Share

Check Also

सूरजपुर@”हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के तहत ग्राम पंचायत तेलईकछार के केनापारा पर्यटन स्थल पर सामूहिक श्रमदान का किया गया आयोजन

Share सूरजपुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन …

Leave a Reply