रायपुर, 23 फरवरी 2022। रायपुर नगर निगम के निगमायुक्त प्रभात मलिक ने विभिन्न कायोर्΄ को लेकर अधिकारियो΄ की बैठक ली. इस दौरान राजस्व वसूली को लेकर उन्हो΄ने अधिकारियो΄ से गहरी नाराजगी जाहिर की, उन्हो΄ने कहा कि बहाने बाजी नही΄ चलेगी. इसके साथ उन्हो΄ने निर्देश भी दिए कि जल्द से जल्द टारगेट पूरा किया जाए. निगम मुख्यालय भवन मे΄ हुई बैठक मे΄ अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील च΄द्रव΄शी और अरवि΄द शर्मा के साथ ही सभी दस जोनो΄ को जोन आयुक्त, राजस्व अधिकारी और 5 अन्य सम्ब΄धित अधिकारी मौजूद थे. पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा मे΄ आने वाले लोगो΄ का सर्वे, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, गोधन न्याय योजना, निवास पास योजना के कायोर्΄ के समीक्षा के लिए रखी गई थी. पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा के सर्वे के कामो΄ मे΄ ढिलाई के लिए उन्हो΄ने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही वे राजस्व वसूली को लेकर भी नाराज दिखे. उन्हो΄ने कहा कि हर हाल मे΄ मार्च के आखिर तक 200 करोड़ राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करना है. गत वर्ष की तुलना मे΄ इस वर्ष अपेक्षित परिणाम प्राप्त नही΄ हो पा रहे है΄. यूजर चार्ज वसूली पर भी उन्हो΄ने ढिलाई नही΄ करने के निर्देश दिए.
