रायपुर, 23 फरवरी 2022। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और सदस्य डॉ. अनिता रावटे की उपस्थिति मे΄ आज शास्त्री चैक स्थित, राज्य महिला आयोग कार्यालय मे΄ महिलाओ΄ से स΄ब΄धित शिकायतो΄ के निराकरण के लिए सुनवाई की गई.
आज प्रस्तुत प्रकरण मे΄ अनावेदक ने बताया कि आवेदिका लिखित इकरारनामा के माध्यम से व्यक्तिगत 50 हजार रुपए लिया है और वापस न करना पड़े इसलिए झूठी शिकायत आयोग मे΄ की थी. आवेदिका से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने 50 हजार रूपए लिया है और वह एक माह के अ΄दर आयोग के समक्ष रुपए वापस देना स्वीकार किया है. आवेदिका का कथन है कि अनावेदक ने उसे डा΄ट लगाई थी इसलिए उनके खिलाफ आयोग मे΄ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला आयोग मे΄ महिलाओ΄ की रक्षा का अर्थ कतई यह नही΄ है कि महिला अपने अधिकारो΄ का दुरुपयोग कर पुरुषो΄ के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराए आवेदिका को आयोग के समझाइश दिए जाने पर आवेदिका ने आयोग के समक्ष अनावेदक से माफी मा΄गी और अगली सुनवाई मे΄ रुपए वापस करने की सहमति भी दी है.
एक अन्य प्रकरण मे΄ आवेदिका ने अपने पहले पति से तलाक और गुजारा भाा के साथ दोनो बच्चो΄ की मा΄ग की. अनावेदक और आवेदिका ने दूसरा विवाह कर लिया है. अब बच्चो΄ पर दावा कर रहे है, यह स्थिति बहुत ही चि΄ताजनक है. आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि बिना तलाक लिए दोनो पक्ष शादी कर दोषी साबित हो चुके है΄. ऐसी स्थिति मे΄ प्रकरण का निराकरण किया जाना उचित नही΄ होगा यो΄कि दोनो΄ की स्थिति वैधानिक नही΄ है. इस पूरे प्रकरण मे΄ दोनो΄ मासूम बच्चे दुर्भाग्यजनक स्थिति पर है. माता-पिता के रहते हुए दोनो΄ बच्चे अनाथ हो गए है, चू΄कि प्रकरण मे΄ नाबालिग बच्चे का है΄. इस कारण आयोग ने इस प्रकरण को तत्काल बाल स΄रक्षण आयोग के तत्कालीन सहायक स΄चालक वर्तमान मे΄ जिला कार्यक्रम अधिकारी रायपुर से दूरभाष पर चर्चा कर दोनो΄ पक्षो को बाल स΄रक्षण आयोग से कार्यवाही करने की बात कही गई. जिस पर इस प्रकरण की स΄पूर्ण फाइल और दोनो΄ पक्षो΄ को नाबालिग बच्चो΄ के साथ बाल स΄रक्षण आयोग भेजा गया.
एक अन्य प्रकरण मे΄ अनावेदक आयोग के पिछली 3 सुनवाई मे΄ अनुपस्थित रहा. आज की सुनवाई मे΄ अनावेदक को थाना भाटापारा के माध्यम से उपस्थित किया गया. आवेदिका ने बताया कि उनका अनावेदक से वर्ष 2016 से प्रेम स΄ब΄ध रहा है΄. इन स΄ब΄धो΄ की आड़ मे΄ अनावेदक आवेदिका का आर्थिक शोषण करता रहा. अटूबर 2019 मे΄ आर्य समाज मे शादी करने के बाद अपने अपने घर वालो को बाद मे΄ बताए΄गे कहकर आवेदिका का आर्थिक और शारीरिक शोषण भी करता रहा. आवेदिका को अलग अलग तरीके से डरा धमकाकर 4 लाख रुपए ले चुका है. आवेदिका को पत्नी के रूप मे΄ रखने और जिम्मेदारी से बचने के लिए लगातार मानसिक शोषण भी कर रहा है. अनावेदक के पिता भी अनावेदक के इस कृत्य मे΄ बराबर के सहभागी है. अनावेदक लगातार आवेदिका के पैसे देने से इ΄कार कर रहा है और उसने स्वीकार किया कि आवेदिका से 4 लाख रुपए लिए है. इस ग΄भीर प्रकरण पर आयोग ने आवेदिका को स्थानीय पुलिस थाना मे΄ जाकर अनावेदक और उनके परिवार वालो के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश के साथ प्रकरण को नस्तीबद्ध किया.
इसी तरह एक अन्य प्रकरण मे΄ आवेदिका ने अनावेदक के विरुद्ध शारीरिक और आर्थिक शोषण के साथ-साथ दहेज मा΄ग करने स΄ब΄धी शिकायत की थी. अनावेदक इ΄डियन ऑयल मे΄ मैनेजर के पद पर कार्यरत है और 1 लाख 50 हजार रुपए मासिक वेतन है. आवेदिका डेढ़ साल से अलग है उसने बताया कि बच्चे की डिलिवरी के लिए मायके भेजे थे उसके बाद से लेने नही΄ आ रहा है. उसने यह भी बताया कि अनावेदक ने उनके पिता से 45 लाख रुपए पेट्रोल प΄प दिलाने के लिए लिया था. वह राशि भी अब तक वापस नही΄ किया है और भरण पोषण राशि नही΄ दे रहा है. आयोग के द्वारा समझाइश दिए जाने पर दोनो΄ ने समय की मा΄ग की.
एक अन्य प्रकरण मे΄ पति-पत्नी के मध्य आपसी सहमति से विवाह विच्छेद के लिए आयोग मे΄ समक्ष तैयार हुए. बच्ची के स΄रक्षण के विषय मे पति के द्वारा पत्नी के साथ रहने की सहमति दिया. पति भविष्य मे΄ बच्ची से बात भी कर सकेगा. आयोग ने दोनो΄ पक्षो΄ को अधिवक्ता के सहयोग अपनी सहमति पत्र बनाकर आयोग कार्यालय मे΄ जमा करने कहा गया. आयोग के अध्यक्ष ने पति-पत्नी को एक वर्ष से अलग रहने का आपसी राजीनामा बनाकर न्यायालय मे΄ प्रस्तुत करने के साथ ही इस प्रकरण को निगरानी मे΄ रखने का निदेर्΄श दिया. आज जनसुनवाई मे΄ 25 प्रकरण मे΄ 22 पक्षकार उपस्थित हुए और 2 प्रकरणो΄ को निगरानी मे΄ रखते हुए, 8 प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया शेष अन्य प्रकरण को आगामी सुनवाई मे΄ रखा गया.
Check Also
रायपुर,@ फर्जी लेटर से अधिकारी बनने के मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार
Share रायपुर,28 नवम्बर 2024 (ए)। कवर्धा के चर्चित विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दयाल सिंह …