मनेन्द्रगढ़@कोविड काल से बंद पड़ड़ी सिटी बसों का शुरू हुआ संचालन

Share

  • महापौर कंचन ने स्वयं एमआईसी के टिकट कटवा कर की चिरमिरी शहर की यात्रा
  • बस सेवा की बात करने वाले अब शहर की ट्रेनों के संचालन में दे हमारा साथ:कंचन जायसवाल

-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 23 फरवरी2022(घटती घटना)। नगर पालिक निगम चिरमिरी के नागरिकों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने के लिए कोविड काल से बंद पड़ी सिटी बस सर्विस का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया मंगलवार को स्वयं महापौर कंचन जायसवाल निगम की सभापति गायत्री बिरहा, एमआईसी, पार्षद व एल्डरमैन के साथ टिकट कटवाकर कर पूरे शहर का भ्रमण किया और शहर वासियों को एक संदेश देते हुए बस सेवा के सुचारू संचालन की बात कही । आपको बता दे कि कोविड काल से शहर की सिटी बसो का संचालन बंद कर दिया गया था । जिसके कारण बीते दो वर्ष के लंबे समय से शहरवासियों को अपनी यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह पूर्व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बस सर्विस शुरू करने के लिए विशेष पहल करते हुए निगम अधिकारियों के साथ बस की सेवा दे रहे ठेकेदारों से बैठक कर. बस सेवा का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया था । इस निर्देश का पालन करते हुए मंगलवार से बस सेवा को पुन: संचालित करते हुए उसे गति दी गई । महापौर कंचन जायसवाल ने शहर वासियों को जानकारी देते हुए बताया की शहर की सिटी बसे पूर्व में निर्धारित समय की तरह ही प्रात: सुबह 7 बजे से पोड़ी कालरी से होते हुए शहर के कोरिया, गेल्हापानी, डोमनहिल, गोदरिपारा, बड़ा बाजार, हल्दीबाड़ी, पोड़ी होते हुए चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ की ओर संचालित होगी । जिसके वापसी का समय 11.15 चिरमिरी के लिए होगा । वही यह बस पुन: 1.20 बजे चिरमिरी शहर से मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना होगी जिसका चिरमिरी वापसी का समय संध्या 5.15 बजे निर्धारित किया गया है । इसी क्रम में दूसरी बस सुबह 08 बजे पोड़ी डिपो से हल्दीबाड़ी, बड़ी बाजार, गोदरीपारा, डोमनहिल होते हुए चिरमिरी से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर जाएगी । जो पुन: चिरमिरी के लिए सुबह 10.30 बैकुंठपुर से रवाना होगी । इसी क्रम में यह बस चिरमिरी से बैकुंठपुर के लिए 2.20 बजे जाएगी, जो बैकुंठपुर से चिरमिरी वापसी हेतु 5.20 बजे पीपल चौक से चिरमिरी के लिए रवाना होने का समय निर्धारित किया गया है ।महापौर कंचन जायसवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया की सिटी बस सेवा के शुरु होने के बाद शहरवासियों को बेहतर और सस्ते परिवहन की सुविधा मिलेगी ।श्रीमती जायसवाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही की बस सेवा बंद होने की बात करने वाले अब चिरमिरी शहर से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों के संचालन के लिए खुल कर हमारा साथ दे और केंद्र की अपनी गूंगी, बहरी भाजपा सरकार को नींद जगाने में हमारा साथ दे जो शहर की ट्रेनों को बंद कर शहर वासियों को दोहरा नुकसान पहुंचा रही है ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply