Breaking News

अम्बिकापुर@कलेक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी एवं सफाई व्यवस्था की ली समीक्षा बैठक

Share

अम्बिकापुर,23 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कलक्टर संजीव कुमार झा ने डाटा सेन्टर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी एवं सफाई व्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में कलक्टर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल अनुरुप निकाय में वर्तमान व्यवस्था एवं प्रोटोकाल में वर्णित प्रावधान अनुरूप गैप का आंकलन अनुसार विषयों पर बिन्दूवार विस्तृत समीक्षा ली गई। समीक्षा उपरांत कलेक्टर द्वारा कई निर्देश दिये गये। निगम क्षेत्र में गैप वाले स्थल जहां लोग कचरा नहीं देकर, सडक़ों नालियों में फेंक रहे है, ऐसे स्थलो में जुर्माना की कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित वार्ड में पार्षदगण, सामाजिक प्रमुख, धर्मगुरु, वैध, आंगनबाडी, शिक्षक आदि से संपर्क कर लोगों से सफाई कार्य प्रतिदिन स्वच्छता दीदीयों को कचरा देने एवं यूजर चार्ज के भुगतान हेतु अपील कराने एवं समय-समय पर वार्ड में बैठक कराने के निर्देश दिये गये। नगर के समस्त 48 वार्डों के मध्य स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन करने एवं निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का स्व-आंकलन हेतु सर्वे करने के निर्देश दिये गये। नगर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर कार्यवाही करने के साथ-साथ प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि के विकल्प हेतु समूहो के माध्यम से उत्पाद यथा- कुल्हड, कपड़े का झोला, दोना पत्तल, पेपर बैग, पेपर प्लेट आदि बनाने एवं उचित मूल्य पर बाजार में उपलब्धता हेतु निर्देश दिये गये।
स्वच्छ कार्यालय संबंधित दिए गए मापदंड
नगर के समस्त शासकीय कार्यालयों, बैंक, शासकीय एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालयों, चिकित्सालय में संस्थान के नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं नोडल अधिकारी को स्वच्छ कार्यालय, संस्थान संबंधी मापदण्ड उपलब्ध कराने के निर्दश दिये गये। नगर के बडे व्यवसायिक काम्पलेक्स, बडे चिकित्सालयों में यूजर चार्ज का निर्धारण मापदण्ड अनुरुप संग्रह कराने, निगम क्षेत्र में गठित समस्त स्व सहायता समूह को प्रेरित कर वार्ड में स्वच्छता संबंधी व्यापक जन-जागरुकता गतिविधि प्रारंभ करने, निगम क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों में रेसिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक कर स्वच्छता में सहयोग हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने,समस्त पेट्रोल पंप में स्थित शौचालयों का पंप संचालक द्वारा व्यवस्थित एवं मापदण्ड अनुरुप रखे जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बैठक में आयुक्त नगर निगम विजय दयाराम के, निकाय के समस्त अभियंता, स्वच्छता निरीक्षक, समस्त एसएलआरएम केन्द्र की प्रभारी स्वच्छता दीदी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply