अम्बिकापुर,23 फरवरी 2022(घटती-घटना)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण बुधवार को समन्वय केन्द्र मल्टीपरपज में किया गया। पहले दिन मैनपाट, उदयपुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, सीतापुर क्षेत्र के केन्द्राध्यक्षों सुरक्षाकर्मियों के साथ बसों में सामग्री भेजा गया। जिले में परीक्षा हेतु 221 शासकीय व अशासकीय संस्था को परीक्ष केन्द्र बनाया गया है। केन्द्राध्यक्ष व सह केन्द्राध्यक्षों ने गोपनीय सामग्री ली और संबंधित थाने में सुरक्षा के साथ रखवा दिया है। इन सामग्रियों को अब परीक्षा के दिन केन्द्राध्यक्ष ही थाने से लेंगे और परीक्षा केन्द्र तक ले जाएंगे। सुबह 11 बजे से ही परीक्षा के लिए गोपनिय समग्री लेने के लिए मल्टीपरपज में गहमा-गहमी की स्थिति रही। वहीं लखनपुर व अंबिकापुर विकासखंड का गोपनिय सामग्री गुरुवार को वितरण किया जाएगा।
जिले में इस बार दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 21 हजार 57 पंजीकृत हैं। दसवीं बोर्ड में 11753 व 12वीं बोर्ड में 9304 परीक्षार्थियों का पंजीयन हो चुका है। जिले में इस बार परीक्षा हेतु 221 शासकीय व अशासकीय संस्था को परीक्ष केन्द्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई है। इससे पूर्व 23 – 24 फरवरी को डीईओ के निर्देश पर परीक्षा के लिए गोपनिय सामग्री का वितरण किया जाना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण पहले दिन बुधवार को समन्वय केन्द्र मल्टीपरपज से जिले के मैनपाट, उदयपुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, सीतापुर क्षेत्र के केन्द्राध्यक्षों को किया गया। जबकि 24 मार्च को अंबिकापुर व लखनपुर विकासखंड के केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री वितरण किया जाएगा।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …