?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@टायर-मोबिल के थोक दुकान-गोदाम में लगी भीषण आग

Share


आग से 1 करोड़ का सामान जलकर खाक होने का अनुमान,6 दमकल लगा पानी,करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अम्बिकापुर,22 फरवरी 2022(घटती-घटना)। शहर के ब्रह्मरोड स्थित पंचशील गली में संचालित टायर, मोबिल व ऑटो पाट्र्स के थोक दुकान व गोदाम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। पुजारी की सूचना पर दुकान संचालक ने फायरब्रिगेड टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरु किया। धुएं के उठ रहे गुबार के बीच काफी मशक्कत के बाद 2 जगह दीवार तोडक़र आग बुझाई गई। दमकलकर्मियों को 3 घंटे तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आग बुझाने में 6 दमकल पानी लगा। दुकान संचालक का कहना है कि उसे करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो रिहायशी इलाका होने के कारण आग अन्य बिल्डिंग्स को भी चपेट में ले सकती थी।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ निवासी गुरुप्रीत सिंह भाटिया की अंबिकापुर के ब्रह्मरोड स्थित पंचशील गली में किराए के मकान में थोक टायर, मोबिल व ऑटो पाट्र्स की दुकान खालसा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से संचालित है। दुकान के ऊपरी मंजिल पर संचालक परिवार सहित रहता है, दुकान के साथ ही वहां गोदाम भी है। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे मंदिर के पुजारी ने दुकान के शटर से धुएं का गुबार निकलता देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना दुकान संचालक को दी। दुकान संचालक ने देखा तो उसे अंदाजा लग गया था कि भीषण आग लग चुकी है। फिर उसने तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने में 6 दमकल पानी लग गया। इस दौरान दुकान व गोदाम में रखा लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया था। दुकान संचालक के अनुसार आग से उसे करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान में दोपहिया-चारपहिया वाहन के काफी संख्या में टायर व मोबिल तथा ऑटो पाट्र्स रखे हुए थे। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
रिहायशी इलाके में संचालित है गोदाम
टायर व मोबिल गोदाम शहर के रिहायशी इलाके में संचालित है। गोदाम के अगल-बगल बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स हैं, इनमें लोग परिवार सहित रहते हैं। यदि समय रहते आग का पता नहीं चलता और यह फैल जाता तो अन्य बिल्डिंगों को भी अपनी चपेट में ले सकता था। ऐसे में और बड़ा नुकसान हो सकता था।अंबिकापुर दमकल प्रभारी अंजनी तिवारी का कहना था कि संकरी गली होने के कारण दमकल वाहन को ले जाने में काफी परेशानी हुई। आग गोदाम में पूरी तरह फैल चुकी थी और धुएं के गुबार के साथ ही लपटें निकल रही थीं, ऐसे में उनकी टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गोदाम में दो जगह दीवार तोडऩी पड़ी तब बुझाने का काम शुरु हुआ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply