कोरबा@कलेक्टर से विवाद के बाद एवं कई तरह की गड़बडिय़ां सामने आने के उपरांत,आखिरकार कटघोरा डीएफओ का हुआ तबादला

Share


-राजा शर्मा-
कोरबा, 21 फरवरी 2022(घटती-घटना)। अपनी पदस्थापना के बाद से सुर्खियों में रहने वाली कटघोरा वन मंडल की डीएफओ शमा फारूखी का आखिरकार तबादला हो गया। पिछले दिनों कलेक्टर रानू साहू के साथ हुए विवाद के साथ ही वन मंडल क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यों में गड़बड़ी व फर्जी मजदूरी भुगतान के मामले सुर्खियों में आने के बाद, जब जांच शुरू हुई तो, रायपुर से तबादला आदेश भी जारी हो गया। डीएफओ शमा फारूखी के तबादले की सुगबुगाहट पिछले कुछ दिनों से चल रही थी और सूत्र बताते हैं कि ,विगत दिनों शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भी, उन्हें तबादला रुकवाने की कोशिशों को लेकर आड़े हाथों लिया भी गया था। वह अपना तबादला रुकवाने के चक्कर में लगे हुई थीं, लेकिन कलेक्टर से विवाद के बाद एवं कई तरह की गड़बडय़िां सामने आने उपरांत उनके तबादले पर सरकार ने मुहर लगा दी। शमा फारुखी के स्थान पर प्रेमलता यादव कटघोरा की नई डीएफओ होंगी, जिन्होंने कटघोरा में पूर्व पदस्थापना के दौरान कोसा फल की तस्करी और अवैध पेड़ों की कटाई का मामला पकड़ा था।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply