अम्बिकापुर, 21 फरवरी 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री अंर्तजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच सरगुजा विरूद्ध कवर्धा पहला दिन का पहली पारी के सरगुजा जिला टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सरगुजा जिला पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए 89.5 ओवर पर 350 रन का लक्ष्य रखा। सरगुजा जिला आलआउट हो गई। सरगुजा जिला द्वारा बड़े लक्ष्य को हरविंद्र सिंह ने 232 बॉल पर 131 रन, हिमान्शु राजवाड़े 80 बॉल पर 50 रन, और राहुल प्रधान ने भी 87 बॉल पर 50 का शानदार सहयोग रहा।
कवर्धा जिला गेन्दबाजी करते हुए स्वागत लहरे द्वारा 28 ओवर 6 मेडन, 85 रन देते हुए 6 विकेट लिया। रोशन साहु 8 ओवर में 85 रन देकर 3 विकेट लिया। साथ ही जितेंद्र यादव ने 10 ओवर 1 मेडन पर 51 रन देते हुए 1 विकेट लिया। दुसरे पारी में कवर्धा जिला बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में 9 रन पर 1 विकेट सरगुजा जिला से रक्षित सिंह 4 रन देकर 1 विकेट लिया। पहला दिन का खेल समाप्त हुआ, दुसरे दिन का खेल कल सुबह 9 बजे खेला जायेगा।
इस प्रतियोगिता में अम्पायर शैलेश उपाध्याय और पीयूष साहू थे। मैच के स्कोरर जयन्त मिश्रा थे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सिलेक्टर टी साई कुमार इस प्रतियोगिता के आबर्जवर राजेश शुक्ला के निगरानी में मैच चल रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन सरगुजा क्रिकेट संघ अध्यक्ष शोमेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विनित विशाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, विकास शर्मा, अलंकार तिवारी, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह ,विशेष दुबे, राजेश अग्रवाल (लिलि ), प्रंशात तिवारी , कमल किशोर निकुंज, अरुन पट्वा, राजेश प्रताप सिंह, डॉ प्रमोद कुमार यादव, शौभिक दासगुप्ता, ईसहाक तिर्की अन्य सभी उपस्थिती रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …