अम्बिकापुर@अधिवक्ता संघ का विरोध जारी, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर, 21 फरवरी 2022(घटती-घटना)। रायगढ़ में राजस्व कर्मचारियों व अधिवक्ताओं में हुआ विवाद थमनेे का नाम नहीं ले रहा है। सरगुजा अधिवक्ता संघ ने राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी है। वहीं अधिवक्ता संघ ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञान सौंपा है। तहसील कार्यालय में पिछले दो वर्ष से ज्यादा समय से जमे अधिकारी कर्मचारियों को स्थानांतरण की प्रमुख मांग है। अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है।
रायगढ़ में अधिवक्ताओं पर की गई कार्यवाही के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता एकजुट हो गए हैं सरगुजा अधिवक्ता संघ ने इस मुद्दे पर संघर्ष समिति का भी गठन कर लिया है। विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ सरगुज ने संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संघ ने कहा है कि राजस्व न्यायालयों में अराजकता कम करने के लिए दो वर्ष से अधिक समय से पदस्थ समस्त राजस्व अधिकारियों व तृतीय वर्ग कर्मचारियों का स्थानांतरण संभागस्तर करने, राजस्व प्रकरणों का निराकरण सिटीजन चार्टर के अनुरूप ना कर पाने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाने, राजस्व न्यालयों में प्रकरण प्रस्तुत होने पर उसे तत्काल पंजीबद्ध करने, लम्बे समय से लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निपटारा कराने की मांग की है। संघ ने रायगढ़ के अधिवक्ताओं पर दर्ज प्रकरणों को तत्काल वापस लिए जाने व घटना में शामिल प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है। संघ ने मामले में कार्यवाही ना होने तक राजस्व न्यायालयों के बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply