अम्बिकापुर@जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने रखी अपनी समस्याएं

Share

अम्बिकापुर, 21 फरवरी 2022(घटती-घटना)। नगर निगम क्षेत्र लरंग साय वार्ड क्रमांक 23 में कांग्रेस के जिला सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जन सुविधाओ जनसमस्याओं और जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस ने अभिनव पहल किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय बंसल विशिष्ट अतिथि रणविजय सिंह तोमर ,राजीव अग्रवाल, श्याम शर्मा के आतिथ्य में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में वार्ड के 300 से अधिक निवासियों ने भाग लिया और वार्ड से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई। जिसे पंजीकृत कर समाधान के लिए संबंधित विभाग को ज्ञापन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा सोनी और नासरीन ने किया। इश्तियाक बउवा खान के द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया और सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इनायत अली ने किया। जन अधिकार परिषद के संयोजक त्रिभुवन सिंह ने रोजगारमूलक गतिविधियों के लिए प्रेरित कर सहकारिता के मूल अवधारणा के तहत सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम अंबिकापुर के 48 वर्णों में इसी पद्धति से जन सुविधा एवं जन समस्याओं के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जनसंवाद कर समाधान का पूरा प्रयास किया जावेगा। प्रमुख कार्यकर्ता जेबा नूरानी, हसनैन अंसारी,अमीना खातून, कहकशा परवीन शामिल रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply