अम्बिकापुर@शासकीय पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाया गया एक दिवसीय जागरूकता शिविर

Share

अम्बिकापुर, 21 फरवरी 2022(घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत अजीरमा अंबिकापुर में स्वच्छता एवं कोरोना जागरूकता विषय को लेकर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ.एस.एन पांडेय एवं ग्राम सरपंच अशोक सिंह नेताम, उपसरपंच कुमुदिनी जी के आतिथ्य में उद्बोधन के साथ हुआ साथ ही कार्यक्रम अधिकारी इकाई-1 राजीव कुमार व इकाई-2 रोज लिली बड़ा उपस्थित रहे । तत्पश्चात स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं एवं ग्राम के स्वच्छता ग्राही दीदी लोगों के द्वारा सम्मिलित रूप से ग्राम के विभिन्न हिस्सों में जाकर रैली निकालते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं गांव वालों से स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव के विषय पर चर्चा की गई। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपायों को बताया गया जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी, हाथ धोना एवं घर व आसपास की साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता एवं इससे संबंधित समाज में फैले गलत भ्रांतियों को दूर कर वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम की साफ सफाई की और आश्रम के वृद्ध जनों को फल एवं कपड़े प्रदान किया गया। इसके बाद अशोक नगर में रैली के माध्यम से साफ सफाई करते हुए प्लास्टिक संग्रहण किया गया।डोर टू डोर जाकर कोविड बचाओ एवं स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया गया ।
कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रशीदा परवेज एवं अन्य प्राध्यापक गण, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण व स्वच्छता ग्राही बहन लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply