हमे΄ हि΄दी माध्यम मे΄ ही पढऩा है,इ΄ग्लिश के लिए अलग स्कूल खोलो
अम्बिकापुर, 21 फरवरी 2022। छाीसगढ़ की शिक्षा जगत मे΄ हि΄दी माध्यम बनाम अ΄ग्रेजी माध्यम की ज΄ग छिड़ गई है. कई जिलो΄ मे΄ आ΄दोलन शुरू हो चुके है΄. बीते कल ही पे΄ड्रा मे΄ छात्र-छात्राओ΄ मे΄ कक्षाओ΄ का बहिष्कार कर मार्च करते कलेटर मुख्यालय पहुँच गए थे.
आज हि΄दी वर्सेस इ΄ग्लिश की लड़ाई की खबर अम्बिकापुर से आ रही है. अम्बिकापुर के बतौली के छात्र-छात्राओ΄ ने अ΄बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे-43 जाम कर दिया है. छात्र-छात्राओ΄ की मा΄ग है कि उन्हे΄ हि΄दी माध्यम मे΄ ही पढऩा है. इ΄ग्लिश माध्यम के लिए अलग से स्कूल खोल लिया जाए. बता दे΄ कि बतौली के हायर सेके΄डरी स्कूल मे΄ आत्मान΄द उत्कृष्ट अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल मे΄ स΄चालित किया जा रहा है.
स्कूल को शासन द्वारा 2021-22 सत्र मे΄ स्वामी आत्मान΄द उत्कृष्ट अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल मे΄ उन्नयन कर दिया गया है, जिस वजह से हि΄दी माध्यम के बच्चो΄ का प्रवेश धीरे-धीरे ब΄द होने की आश΄का है. 2020-21 मे΄ राज्य के अ΄तर्गत जितने भी हि΄दी माध्यम के स्कूलो΄ को स्वामी आत्मान΄द उत्कृष्ट अ΄ग्रेजी माध्यम स्कूल मे΄ गया है वहा΄ पर हि΄दी माध्यम मे΄ पढऩे वाले बच्चो΄ को प्रवेश नही΄ दिया जाता है, जिसके चलते बतौली के स्टूडे΄ट आ΄दोलन पर उतर आए है΄.
आ΄दोलनरत छात्र-छात्राओ΄ का कहना है कि अ΄ग्रेजी माध्यम मे΄ स्कूल स΄चालित करने के लिए अलग स्कूल भवन बनवाया जाए, जहाँ इ΄ग्लिश मीडियम की पढ़ाई कराई जाए. शिक्षाविदो΄ का कहना है कि शासन द्वारा यदि हि΄दी माध्यम के बच्चो΄ को हि΄दी माध्यम के स΄स्था मे΄ प्रवेश नही΄ दिया जाता है तो अधिका΄श बच्चे पढ़ाई छोड़ दे΄गे जिससे बच्चो΄ के शिक्षा के अधिकार का हनन होगा.
Check Also
अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?
Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …