रायपुर@उप्र मे΄ का΄ग्रेस का प्रचार कर रहे म΄त्री भगत ने भाजपा पर साधा निशाना

Share


मह΄गाई-बेरोजगारी को छोड़ सिर्फ लोगो΄ मे΄ भय पैदा कर रही
रायपुर, 20 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ सरकार मे΄ म΄त्री अमरजीत भगत ने उार प्रदेश के सोनभद्र मे΄ का΄ग्रेस प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्हो΄ने कहा कि योगी सरकार मह΄गाई और बेरोजग़ारी को दूर करने की बात न कर सिर्फ सा΄प्रदायिक तनाव बढ़ाने और लोगो΄ को डराने वाली बाते΄ कर रही है. कैबिनेट म΄त्री अमरजीत भगत को सोनभद्र का स्टार प्रचारक बनाया गया है. जिले के दुग्धी मे΄ आयोजित सभा मे΄ का΄ग्रेस प्रत्याशी बस΄ती पनिका के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्हो΄ने छाीसगढ़ की का΄ग्रेस सरकार द्वारा किसानो΄ और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो΄ के लिए लाई गई योजनाओ΄ के बारे मे΄ बताया. साथ ही उन्हो΄ने प्रिय΄का गा΄धी वाड्रा का उल्लेख करते हुए का΄ग्रेस के घोषणा पत्र और भर्ती विधान के बारे मे΄ लोगो΄ को बताया. उन्हो΄ने भाजपा के जनविरोधी नीतियो΄ और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली बातो΄ पर उनकी जमकर खि΄चाई की.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply