कोरबा, 20 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में इन दिनों अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। जिससे अवैध कारोबार करने वालों के होश उड़ गए हैं। उसी कड़ी में पाली थाना अंतर्गत ग्राम राहाडीह में थाना प्रभारी एसआई आशीष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि यहां एक हाईवा और दो ट्रैक्टर वाहनों में कोयला लदा हुआ है।वही पुलिस के पहुंचते ही वाहनों में मौजूद चालक भाग निकले। पुलिस ने इन तीनों वाहनों को जप्त कर लिया है। एसआई आशीष सिंह ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राहाडीह में छापा मारकर अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे 01 ट्रेलर एवं 02 ट्रैक्टर जप्त कर कार्यवाही किया गया है । जब्त कोयला का वजन लगभग 35 टन है। पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहनों में हाइवा क्रमांक सीजी 12 ए डब्ल्यू 9002, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 एयू 1355 एवं सीजी 12 ए आर 7078 शामिल हैं। कोयला के अवैध परिवहन में लगे वाहनों और उनके मालिक व चालकों के संबंध में तस्दीक की जा रही है। आशीष सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही कर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा रहा है, आगे भी इस तरह की कार्यवाही पाली थाना क्षेत्र में जारी रहेगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …