कोरबा@वन विभाग द्वारा भारी मात्रा सागौन,साल,खम्हार का चिरान एवं सीलपट लकड़ड़ी किया गया जब्त

Share

कोरबा, 20 फरवरी 2022(घटती-घटना)। वन विभाग रेंजर के. एन.जोगी ने बताया कि पाली के अंतर्गत लाखों रुपये के कीमती चिरान सीलपट एवं इमारती लकड़ी एक मकान में होने की मुखबिर से सूचना विभाग को मिली, जिसमें तत्काल सज्ञान लेते हुए , वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई ,जहां से सागौन,साल एवं खम्हार के चिरान,सीलपट एवं इमारती लकड़ी जब्त किया गया । विदित हो की विगत दिनों रेस्ट हाउस के समीप विभाग द्वारा लगाये सागौन के पेड़ों को काटकर किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी संभवत: बरामद जप्त लकड़ियों में वो चोरी की लकड़ी भी शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply