बीजापुर, 20 फरवरी 2022। नसलियो΄ ने एक बार फिर कायराना करतूत को अ΄जाम दिया है. नसलियो΄ ने एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया है. धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या की है. मिली जानकारी के मुताबिक पोटाकेबिन कुटरू मे΄ अनिल चिडियम पदस्थ थे. कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू रपटा के पास नसलियो΄ ने शिक्षक को मार डाला. एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने हत्या की पुष्टि की है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है.
हाईकोर्ट कर्मी की मौत, तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी ठोकर
बिलासपुर, २२ फरवरी 2022। रायपुर रोड मे΄ हाई कोर्ट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट मे΄ आकर बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार हाईकोर्ट का कर्मचारी बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। इससे ट्रेलर अनिय΄त्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना की सूचना पर चकरभाठा पुलिस मौके पर पहु΄च गई है। पुलिस ट्रेलर को जप्त कर चालक की तलाश मे΄ जुट गई है। लि΄क रोड मे΄ भी हादसा हुआ, जहा΄ नाबालिग ने तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे काम कर रहे श्रमिको΄ के ऊपर चढ़ा दी। इससे एक महिला श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।
आयुष विभाग के स्टॉल मे΄
मरीज हो रहे लाभा΄वित
राजिम, २२ फरवरी 2022। आयुष विभाग गरियाब΄द के द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला मे΄ स्टॉल लगाकर लोगो΄ को चिकित्सा सेवाए΄ उपलध करा रही है। लोग लाभा΄वित भी हो रहे है। सर्दी, खा΄सी, बुखार, उल्टी दस्त के अलावा ग΄भीर स्थिति होने पर सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर करने की सुविधा भी दी रही है। शुगर एव΄ बीपी चेकअप किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लगातार बीपी, शुगर की मरीज बढ़ रहे है। खान-पान मे΄ सावधानियो΄ के साथ ही रहन-सहन पर अच्छी जानकारिया΄ उपलध करा रही है। दवाईयो΄ का वितरण नि:शुल्क किया जा रहा है। मौजूद सहायक चिकित्सा अधिकारी, महेन्द्र पात्रे, ग्रामीण स्वाथ्य स΄योजक पुरुषोाम वर्मा, गुरुनानक साहू, महेन्द्र साहू, डोमन नायक ने बताया की प्रतिदिन मरीज यहॉ΄ से लाभा΄वित होकर जा रहे है। यहॉ΄ आयुर्वेेदिक दवाईया΄ होम्योपैथी एव΄ एलोपैथी सभी की व्यवस्था की गई है। प्राथमिक उपचार के बाद दवाइयॉ΄ दी जाती है। अभी तक 500 से भी अधिक मरीज ईलाज करा चुके है। इनमे΄ से पैर दर्द, उदर रोग, वात रोग से स΄ब΄धित लोग भी आ रहे है।
अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को चौकी दमापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा, २२ फरवरी 2022। जिले मे΄ जुआ, सट्टा, आबकारी एव΄ गा΄जा तस्करी पर अ΄कुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सि΄ह के निर्देशन एव΄ अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प΄डरिया नरे΄न्द्र कुमार बे΄ताल के मार्ग दर्शन मे΄ थाना प्रभारी कु΄ण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व मे΄ चौकी प्रभारी दामापुर सहा .उप निरीक्षक रघुव΄श पाटिल के द्वारा दिना΄क-19.02.22 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन/ देहात रवाना हुए थे, दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मौहा मड़वा मे΄ आरोपी स΄तोश पिता तिलकू सोनवानी उम्र 40 साल साकिन मौहा मड़वा चौकी दामापुर थाना कु΄ण्डा जिला कबीरधाम के द्वारा अपने घर के सामने मे΄ अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिक्री कर रहा है, की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी के कजे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (2700 एम.एल. ) कीमती 1200/रु , नगदी रकम 100/रु, कुल जुमला कीमती 1300/ रु गवाहो΄ के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपी स΄तोश पिता तिलकू सोनवानी उम्र 40 साल साकिन मौहा मड़वा चौकी दामापुर थाना कु΄ण्डा जिला कबीरधाम के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही मे΄ चौकी प्रभारी दामापुर सहायक उपनिरीक्षक रघुव΄श पाटिल, प्र .आर .342 रविप्रकाश पटेल , आर . 828 अजय यादव , का सराहनीय योगदान रहा है।
महिला से मारपीट, जुर्म दर्ज
महासमु΄द, 20 फरवरी 2022। जमीन को लेकर एक महिला से मारपीट की गई। बेलसो΄डा निवासी किरण बाई पारधी (29) ने पुलिस को बताया कि गुरूवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपने घर के आ΄गन मे΄ बैठी थी΄। उसी समय सुरजा बाई, पुष्पा बाई और बुधार सि΄ह ने आकर हमारे जमीन मे΄ घर बनाई हो, कहकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने आरोपियो΄ के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत जर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है।
मारपीट, जान की धमकी
महासमु΄द, २२ फरवरी 2022। कुछ लोगो΄ ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की। ग्राम समोदा निवासी पि΄टू ध्रुव΄शी (20) ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को कनेकेरा महादेव घाट माघ पूर्णिमा मे΄ अपने फूफा खट्टी निवासी खेमराज ध्रुव΄शी के होटल मे΄ काम करने गया था। रात करीब नौ बजे होटल के सामने उनका फूफा अपनी बेटी माही और तानिया के साथ मेला देख रहे थे। उसी समय कुछ लडक़े आकर माही और तानिया के पास घेरा बनाकर खड़े हो गए, जिससे डरकर तानिया और माही ने आवाज लगायी तो फूफा ने बीच बचाव किया। इस बात पर आरोपी परसराम ध्रुव और उसके दोस्तो΄ ने मिलकर गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियो΄ के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत जर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …