अम्बिकापुर@आरक्षक वर्दी का धौंस दिखाकर दुकानदार से अभद्र व्यवहार

Share

अम्बिकापुर,20 फरवरी 2022(घटती घटना)। वर्दी का धौंस दिखाकर पुलिसकर्मी ने एक दुकान संचालक के साथ दुकान में घुसकर अभद्र व्यवहार किया है। इसकी शिकायत पीडि़त दुकान संचालक ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।
शहर के प्रिंस तिवारी नाम के युवक का आरोप है कि गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय शराब दुकान गंगापुर स्थित अपने पट्टे की जमीन पर वह गुमटी का संचालन कर जीवन यापन करता है। वहीं शनिवार की देर शाम पीडि़त अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर था तभी अचानक मणिपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी अनीता आयाम मौके पर पहुंचे। तभी अचानक आरक्षक प्रवीण सिंह वर्दी का रौब दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसा और पीडि़त एवं उसके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर दुकान बंद करने की धमकी दी। पीडि़त का आरोप है कि आरक्षक दुकान खोलने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था, जब उसने पैसा देने से मना कर दिया तो आरक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगा। इसमें मामले में पीडि़त ने आरक्षक प्रवीण सिंह और मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़त द्वारा शिकायत दर्ज कराने के दौरान गांधीनगर थाने में मौजूद सीएसपी अखिलेश कौशिक ने पीडि़त को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply