सूरजपुर 19 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। आए दिन बैंक खाते से फर्जी तरीके से निकासी के मामले आप सुनते होगे, जिसमे ज़्यादातर मामले साइबर अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जाता है, हालांकि इसको लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ी है पर ऐसे में अगर बैंक के ही लापरवाही से पैसा खाते से जा रहा है ऐसे ही मामला नगर के एक महिला ने लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी है सरोज सिंह पति स्व0 मनोज कुमार सिंह, कालोनी सूरजपुर में रहते हैं महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरे पति स्वर्गिय मनोज कुमार सिंह जिला कोरिया में पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे, जिनकी मृत्यु दिनांक 21.08 2021 को बीमारी के कारण हुई है, पति मनोज कुमार सिंह का भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर में खाता क्र0 11259033213 संचालित था, इस खाते से 800000 निकाल लिया गया प्रार्थिया के पति की मृत्यु के बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर में दिनांक 06.11.21 को मनोज कुमार सिंह की मृत्यु हो जाने के संबंध में मृत्यु प्रमाण पत्र व लिखित सूचना तथा खाता होल्ड कराये जाने हेतु आवेदन दिया गया था. तब स्टाफ शक्ति श्रेष्ठा द्वारा खाता होल्ड नही किया गया न ही खाते का स्टेटमेन्ट मांगे जाने पर प्रदान किया गया यह कि महिला के पति द्वारा अपने जीवित काल में एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतु बैंक में आवेदन दिया गया था, परन्तु उन्हें एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ था. व बैंक में महिला के पति का पता वकिल कालोनी सूरजपुर जिला सुरजपुर दर्ज है, यह कि महिला के पति की मृत्यु की बाद पुलिस विभाग से जीपीएफ का रकम प्राप्त होना था, जो दिनांक 02.11.21 को 918007 सपरी खाता में ट्रान्सफर होकर आया था तथा 31279 रूपये पूर्व से खाता में जमा था, बैंक जाकर कई बार मौखिक रूप से भी स्व0 पति के खाता की जानकारी देने व खाता होल्ड करने बावत निवेदन किया गया बैंक प्रबंधन व स्टाफ द्वारा कार लोग है कहकर टाल मटोल किया जाता रहा कि दिनांक 15.02.2022 को बैंक शाखा सूरजपुर जाने तथा प्रार्थिया द्वारा अपने स्व0 पति के खाता की जानकारी व स्टेटमेन्ट बैंक से मांगे जाने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि प्रार्थिया के पति के उक्त खाता से दिनांक 02.01.2022 से 11.02.2022 तक जमा रकम एटीएम व युपीआई ट्रांसफर के जरिये आहरण कर निकाल लिया गया है, खाते में वर्तमान में 36784 रूपये शेष बचा है। खाता का स्टेटमेन्ट प्राप्त करने पर धोखाधड़ी कर रकम एटीएम कार्ड से निकालने तथा अन्य कई खातों में ट्रांसफर करने के बारे में जानकारी मिली रकम एटीम कार्ड से निकालने एवं अन्य खातों में ट्रांसफर करने वाले का नाम मनोज कुमार सिंह पिता राम किशुन सिंह निवासी मरपा ताहिर पोस्ट मरा ताहिर थाना नरनिया बिहार का होना बताया गया उक्त व्यक्ति का मोबाईल नम्बर 7544037992 होने की जानकारी बैंक से ही प्राप्त हुआ ।
यह कि महिला के पूर्व0 पति मनोज सिंह द्वारा ए.टी.एम. कार्ड के अप्लाई हेतु दिये गये। आवेदन पश्चात ए.टी.एम कार्ड प्राप्त होने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई थी कि बाद में उनका ए. टी.एम. कार्ड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर द्वारा यह कर कर प्रार्थिया को नहीं दिया गया कि ए.टी. एम. कार्ड लेने वाले मर चुके है अब बैंक वापस जायेगा प्रार्थिया के द्वारा या उसके परिवार के किसी सदस्य द्वारा कभी भी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को स्व0 मनोज सिंह के उक्त खाता की जानकारी या ओटीपी वगैरह नहीं बताया गया है न ही किसी ने कभी पूछा है। बैंक प्रबंधक से खाता से पैसा कैसे दान्सफर हो गया पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारे बैंक से खांता को आवेदन व मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर होल्ड नही किया गया था तथा सर्व0 मनोज सिह का उक्त खाता उन्हीं के नाम के मनोज कुमार सिंह निवासी भरपा ताहिर बैरगनिया बिहार के साथ बैंक से ही लिंक कर ज्वाइन्ट कर दिया गया था कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया के स्वर्गिय पति मनोज कुमार सिंह का एटीएम कार्ड जानबूझ कर पोस्ट मास्टर व बैंक प्रबन्धन द्वारा नहीं दिया गया व उसी नाम के अन्य व्यक्ति को दे दिया गया बैंक प्रबंन्धन द्वारा आवेदन दिये जाने पर भी खाता होल्ड नही किया गया तथा खाता को अन्य व्यक्ति के नाम से लिंक कर ज्वाइन्ट कर दिया गया इसी कारण उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के स्वर्गिय पति के ग्रेजुएटी के मिली रकम को धोखाधड़ी कर आहरण कर भारी नुकसान पहुंचाया गया है। बैंकप्रबंधन से खाता की जानकारी मांगे जाने पर उसी नाम के अन्य व्यक्ति के खाता की जानकारी भी दिया गया है प्रार्थिया के पति के मृत्यु के बाद इतनी बड़ी रकम को बैंक प्रबंधन के मिली भगत से आहरण करने पर प्रार्थिया काफी क्षुब्द है तथा भारी आर्थिक क्षति हुई है आहरण किया गया रकम वापस पाना चाहती है।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …