मनेन्द्रगढ़ 19 फरवरी2022(घटती घटना) सन्ध्या 9 फरवरी को एक चीख रही जो सभी मोहल्ले वालों ने सुना,एक 22 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ,जिसका मामला पीड़िता द्वारा पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी थाना झगड़ाखांड जिला कोरिया में दर्ज कराया जिसमे लिखित आवेदन में प्रार्थिया ने बताया कि दफाई में रवि गोंड पिता सूरज सिंह गोंड जिससे जान पहचान था कभी कभी बातचीत भी होता था, घटना दिनांक को पीड़िता कुमारी देवी(बदला हुआ नाम) सहवानी टोला पार्क में घूमने गई थी और घूमकर तकरीबन करीब 6:30 बजे वापस आकर दफाई में बरगद पेड़ के नीचे चबूतरा में आकर बैठी थी,उसी समय आरोपी रवि शराब पी कर आया और पीड़िता को जरूरी बात करना है कहकर उसका बायां हाथ पकड़ कर जबरजस्ती खींचकर अपने बहन के नवनिर्माण मकान जिसमे छत भी नही है जहां कोई नही रहता है और दरवाजा बंद करके जबरजस्ती बलात्कार किया,जब मुहल्ले और परिवार वाले इक_े हुए तो रवि गोंड पीड़िता को पीछे के दरवाजे से भगाया और ख़ुद भाग गया जिसकी रिपोर्ट अपराध क्र35/22 धारा 376,366व 342 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया,आरोपी रवि तब दिनांक से फ़रार हो गया था और राजनगर, पौराधार, सिद्धबाबा पहाड़ के जंगलों में छिप छिप कर रह रहा था कभी किसी चुपके से खोंगापानी आता था,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एस डी ओ पी, थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में फरार आरोपी रवि सिंह निवासी 56 दफाई को आज 18/02/22को सुबह 5 बजे लाइन दफाई बैंकर में घूमते हुय दौड़ा कर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी, स्टाप द्वारा पकड़ा गया जिसमें रिमांड पर न्यायालय मनेन्द्रगढ़ भेजा गया उसके बाद जेल दाखिल किया गया, इस पूरे घटना में चौकी प्रभारी सुबल सिंह के साथ प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा आरक्षक आनंद कुर्रे, कमलेश्वर तिर्की के साथ कमलेश का योगदान रहा समाज कैसे तत्व जो किसी महिला को कमजोर समझ कर उसके साथ दुष्कर्म करते है ऐसे आरोपियों को बक्सा नही जाना चाहिए
