रायपुर@विश्वविद्यालयो΄ मे΄ स्थानीय कुलपति की मा΄ग पर म΄त्री भगत का बड़ा बयान, कहा-दिल्ली-नागपुर के प्रभाव मे΄ नही΄ हो निर्णय

Share


रायपुर, 19 फरवरी 2022।
इ΄दिरा गा΄धी कृषि विश्वविद्यालय मे΄ कुलपति की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच म΄त्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसी भी निर्णय से छाीसगढ़ का हित प्रभावित नही΄ होना चाहिए. अगर छाीसगढ़ के स्थानीय लोग मा΄ग कर रहे है΄, तो वह बिल्कुल जायज है. दिल्ली और नागपुर वाले निर्णय को प्रभावित करने का प्रयास करते है΄, उनके प्रभाव मे΄ निर्णय नही΄ आना चाहिए.
म΄त्री अमरजीत भगत ने कहा कि सबका अपना स्वत΄त्र विवेक है, इसका ख्याल रखना चाहिए. जब भी ऐसी परिस्थिति बनती है. दिल्ली और नागपुर वाले यहा΄ की व्यवस्था पर निर्णय थोपने के लिए सक्रिय हो जाते है΄, कोई भी निर्णय लेने से पहले ये ध्यान जरूर रखे΄ कि हमारी जवाबदारी छाीसगढ़ के हित के लिए है΄, और हम उसे प्रभावित नही΄ होने दे΄गे.
वही΄ छाीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुर΄देश्वरी के दौरे पर म΄त्री अमरजीत भगत ने कहा कि इसके पहले वेस्ट ब΄गाल मे΄ जब चुनाव हो रहा था, तो पूरे भारत सरकार के लोग, मोदी और शाह सभी पहु΄चे हुए थे, लेकिन वही हुआ जो म΄जूरे खुदा होता है. वही΄ बड़े नेताओ΄ की पूछ-परख नही΄ किए जाने को लेकर म΄त्री भगत ने कहा कि उनके पैमाने पर लोग खरे नही΄ उतरे हो΄गे. जितने भी नगर निगम, नगर प΄चायत के चुनाव हो रहे है΄, उसमे΄ सभी का परफॉमेर्΄स बहुत ही निराशाजनक रहा है, इसलिए वह नाराज चल रही है, और अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही है΄।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply