अंबिकापुर@मुख्यमंत्री अन्तर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कवर्धा व जांजगीर के बीच खेले गए दो दिवसीय मैच

Share

अंबिकापुर 19 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहा मुख्यमंत्री अन्तर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कवर्धा व जांजगीर के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया। पहली पारी में जांजगीर टॉस जीतकर पहले फिंल्डींग करने का निर्णय लिया। कवर्धा बैटिंग करते हुए 88 ओवर 351 रन बनाए। कवर्धा की ओर से नितिन द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 बाल पर 77 रन बनाया, अमन पाठक 167 बाल पर 65 रन, शुभम खत्री 45 बाल पर 54 का योगदान रहा, वहीं जांजगीर बोलिंग करते हुए आशिष यादव 25 ओवर, 6 ओवर मेडन, 68 रन देते हुए 4 विकेट लिया। वहीं सौरभ, करण, रविचन्द्र व प्रखर द्वारा इन सभी ने एक-एक विकेट लिया। दुसरी पारी में जांजगीर बैटिंग करते हुए ओम प्रकाश 83 बॉल पर 48 रन, जैनेन्द्र सिदार 51 बाल 22 रन और करण कुलदीप 23 रन पर नाट-आउट रहे। कवर्धा की ओर बोलिंग करते हुए रोशन साहु 7ओवर में 46 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जितेन्द्र यादव 9 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 22 रन देते हुए 2 विकेट लिए और अंकित भगत द्वारा 6 ओवर 1 मेडन ओवर पर 12 देते हुए 2 विकेट लिया।
कवर्धा की टीम ने जांजगीर चांपा के टीम को फालोआन खेलने के लिए आमंत्रित किया, जांजगीर चांपा फालोआन खेलते हुए सौरभ लहरे 68 बाल पर 48 रन व भिष्म नारायण 23 बाल पर 41 बनाये। वहीं कवर्धा की ओर से सौगात लहरे 8 ओवर में 2 मेडन ओवर में 22 रन देते हुए 7 विकेट लिए। इस कवर्धा एक पारी और 45 रन से इस को जीत हासिल किया। इस प्रकार कवर्धा 6 अंक और एक बोनस अंक के साथ 7 अंक बनाया।
इस प्रतियोगिता में अम्पायर शैलेश उपाध्याय और पीयूष साहू थे। और मैच के स्कोरर जयन्त मिश्रा थे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सिलेक्टर टी साई कुमार इस प्रतियोगिता के आबर्जवर राजेश शुक्ला के निगरानी में मैच चल रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन सरगुजा क्रिकेट संघ अध्यक्ष शोमेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव विनित विशाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, विकास शर्मा, अलंकार तिवारी, जीवन यादव, ज्ञानेश्वर सिंह,विशेष दुबे, राजेश अग्रवाल (लिलि ), प्रंशात तिवारी , कमल किशोर निकुंज, अरुन पट्वा, राजेश प्रताप सिंह, डॉ प्रमोद कुमार यादव, शौभिक दासगुप्ता, ईसहाक तिर्की शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply