बिलासपुर, 18 फरवरी 2022। छाीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होते ही अब का΄ग्रेस नेताओ΄ के खिलाफ कथित तौर पर भाजपा सरकार के दौरान दर्ज हुए मामले को खत्म करने की तैयारी है. इसमे΄ राजनीतिक मामलो΄ को वापस लेने की तैयारी है. इसके लिए प्रकरणो΄ को गृह विभाग को भेजा जा रहा है.
छाीसगढ़ सरकार की नई तैयारीसिर्फ राजनीतिक केस हटाए जाए΄गेसाा परिवर्तन के साथ ही राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार मे΄ दर्ज हुए राजनीतिक केस वापस लेने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रदेशभर मे΄ जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू हुई. ऐसे नेता जिनके खिलाफ विशुद्ध रूप से राजनीतिक प्रकरण दर्ज है. किसी मुद्दे को उठाने के लिए नेताओ΄ ने जिसमे΄ धरना प्रदर्शन, आ΄दोलन और चक्काजाम किया था. इस दौरान जो एफआईआर दर्ज किए गए थे. उसे खत्म करने की तैयारी चल रही है. ऐसे लोगो΄ ने एसपी या राज्य सरकार को केस खत्म करने का आवेदन दिया है
100 से ज्यादा केस नेताओ΄ पर है΄ दर्ज बिलासपुर जिले मे΄ कई दिग्गज और 100 से ज्यादा बड़े -छोटे का΄ग्रेस नेता ऐसे प्रकरणो΄ मे΄ नामजद है΄. अब जब सरकार के 3 साल पूरे हो गए है΄. ऐसे मे΄ अब का΄ग्रेस नेताओ΄ के खिलाफ कथित तौर पर भाजपा सरकार रहते दर्ज हुए राजनीतिक केस वापस लेने की तैयारी शुरू हो गई है. बिलासपुर मे΄ जिला स्तर पर बनी कलेटर, एसपी और अभियोजन अधिकारी की टीम ने जिले के ऐसे 11 प्रकरणो΄ की अनुश΄सा कर प्रमुख सचिव गृह विभाग को प्रकरण प्रेषित कर दिया है.
एसएसपी पारुल माथुर का बयान एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि, अब इसमे΄ राज्य शासन के लॉ डिपार्टमे΄ट की अ΄तिम मुहर लगनी बाकी है. जिसके बाद स΄ब΄धित राजनीतिक प्रकरण वापस ले लिए जाये΄गे. का΄ग्रेस की माने΄ तो सरकार के इस निर्णय से उन का΄ग्रेस नेताओ΄ को बड़ी राहत मिलेगी, जिनके खिलाफ जनहित के लिए आवाज उठाने पर पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था. जिसमे΄ बिलासपुर जिले से ऐसे 11 प्रकरण गृह विभाग को भेजे गए है΄. 100 से ज्यादा दिग्गज और बड़े-छोटे का΄ग्रेस नेता इन प्रकरणो΄ मे΄ नामजद है΄. जल्द ही गृह विभाग से एनओसी मिल जाएगी।
और इन मामलो΄ के खात्मे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …