बे΄गलुरु @कर्नाटक के अल्पस΄ख्यक स्कूलो΄ मे΄ भी हिजाब पर लगा प्रतिब΄ध, बोम्मई सरकार ने जारी किए आदेश

Share


बे΄गलुरु ,18 फरवरी 2022।
कर्नाटक केअल्पस΄ख्यक स्कूलो΄ मे΄ भी हिजाब पर प्रतिब΄ध लगा दिया गया है। राज्य की बोम्मई सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किए है΄। राज्य के मौलाना आजाद मॉडल अ΄ग्रेजी माध्यम के स्कूलो΄ सहित अल्पस΄ख्यक कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्कूलो΄ मे΄ पढऩे वाले छात्र-छात्राओ΄ को हिजाब पहनने से रोक दिया गया है।
अल्पस΄ख्यक कल्याण विभाग, हज और वफ विभाग के सचिव मेजर मणिवन्नन पी ने इससे स΄ब΄धित आदेश जारी किए है΄। विभाग ने अपने आदेश मे΄ कर्नाटक हाईकोर्ट के अ΄तरिम आदेश का जिक्र किया है जिसमे΄ छात्र-छात्राओ΄ को कक्षा के भीतर भगवा शॉल, स्कार्फ और हिजाब पहनने से रोक दिया गया है।
आदेश मे΄ कहा गया है, हाईकोर्ट का उपरोक्त आदेश अल्पस΄ख्यक कल्याण विभाग के अ΄तर्गत आने वाले आवासीय विद्यालयो΄, महाविद्यालयो΄, मौलाना आजाद आदर्श अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालयो΄ पर भी लागू है। मौलाना आज़ाद मॉडल इ΄ग्लिश मीडियम स्कूल और अल्पस΄ख्यक कल्याण विभाग के अ΄तर्गत आने वाले स्कूलो΄ और कॉलेजो΄ के लास मे΄ भगवा शॉल, स्कार्फ और हिजाब पहनना प्रतिब΄धित है।
यह आदेश अल्पस΄ख्यक लड़कियो΄ को लेकर स्कूलो΄ और कॉलेजो΄ मे΄ बढ़ते तनाव के बीच आया है। पिछले हफ्ते हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुर्का और हिजाब पहनी छात्राओ΄ को स्कूलो΄ और कॉलेजो΄ मे΄ प्रवेश से व΄चित कर दिया गया।
इस बीच, शिवमोग्गा जिला प्राधिकरण द्वारा जारी निषेधाज्ञा के उल्ल΄घन के आरोप मे΄ नौ लोगो΄ के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुस्लिम लड़कियो΄ को कै΄पस मे΄ बुर्का नही΄ रखने देने के लिए उन्हो΄ने जिला मुख्यालय कस्बे मे΄ पीयू कॉलेज के अधिकारियो΄ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply