-मनोज कुमार-
लखनपुर,18 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कोयला का अवैध उत्खनन एवं परिवहन क्षेत्र में आए दिन छोटी मोटी कारवाही के उपरांत मामला ठंडे बस्ते में होने के बाद पुन: कोयला तस्कर सक्रिय होकर कोयला तस्करी करने में जुड़ जाते हैं लखनपुर के गुमगरा और परसोढ़ी कला, खाल कछार ,नाग माड़ा अवैध कोयला उत्खनन क्षेत्र के लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्रफल के दायरे में लगभग ईट के पांच से छह चिमनी भा तथा दर्जनों गमला भा अवैध रूप से संचालित है जहाँ अवैध कोयले को खपत खपाया जा रहा है जिसमे पर खनिज विभाग की सेटिंग बताई जाति है वही खनिज विभाग की सेटिंग नही होने पर उक्त ईट भा पर कारवाही की जाती है और जिसकी सेटिंग खनिज विभाग से होने के उपरांत उसके चिमनी भा या गमले भे में कार्यवाही नहीं की जाती है। लखनपुर क्षेत्र मैं कोयले का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने के लिए हमेशा बदनाम सुधा रहा है खनिज विभाग प्रशासन पुलिस विभाग इन सभी के सामने कोयला तस्कर आसानी से कोयला तस्करी कर कुछ चिमनी भा में तथा गमला भा सहित प्राइवेट डिपो में भी कोयले को खपाया जा रहा है लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा और परसोढ़ी कला, खाल कछार ,नाग माड़ा अवैध कोयला उत्खनन क्षेत्र के 5 किलोमीटर क्षेत्रफल के दायरे में लगभग के 5 से 6 चिमनी भा तथा दर्जनों गमला इट भा अवैध रूप संचालित की जा रही है जिसमें मुख्य रुप से सुरजपुर जिला से लगे नजदीकी ग्राम नेवर डाढ़, कनदरई, जमदई,तथा अम्बिकापुर गाँधी नगर थाना अंतर्गत सुखरी -सपना लखनपुर के गणेशपुर, बिनकरा कोरजा ,कटकोना , सहित आसपास के दर्जनों गांव में अवैध गमला ईटा भा संचालित एवं सूरजपुर जिले के जमदई,कनदरई,जो की जयनगर थाना जिला सुरजपुर के अंतर्गत आता है वहीं अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना के अंतर्गत सुखरी क्षेत्र में दर्जनों चिमनी ईट भ_ा संचालित की जा रही है।
जहां कोयला तस्कर भारी मात्रा में कोयला अवैध रूप से उत्खनन कर बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है और खनिज विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग अपनी-अपनी सेटिंग कर मौन सहमति बनाए रखते हैं।
वही जिस विभाग की सेटिंग कोयला तस्करों से नहीं होने पर उक्त चिमनी भट्टा या गमला भट्टा के कुल तस्करों के ऊपर कार्रवाई की जाती है वही पूर्व में अमेरा खदान के लगे नदी किनारे अवैध कोयले का जबरदस्त उत्खनन किया जा रहा था जिसे राजस्व विभाग और पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त कार्रवाई में वर्तमान में उक्त गड्ढे को जेसीबी मशीन से पाटा गया है
खनीज विभाग के द्वारा लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा और परसोढ़ी कला, खाल कछार ,नाग माड़ा में अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन भी जारी है परंतु कोल माफियाओं द्वारा कोल तस्करी का तरीका बदल गया और अब परिवहन का तरीका कोयला तस्करों के अवैध कोयला उत्खनन क्षेत्र के लगे सूरजपुर क्षेत्र के जयनगर जमदई , कनदरई, सुखरी क्षेत्रों में अंधाधुन मोटरसाइकिल से अवैध कोयला की ढुलाई की जा रही है जिस पर खनिज विभाग राजस्व विभाग मौन धारण किया हुआ है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित कोयला खदान को जेसीबी मशीन से गड्ढों को पाटा जाए जिससे अवैध उत्खनन पूरी तरह से रुक सके अन्यथा यह अवैध उत्खनन एवं परिवहन अनवरत संचालित ही रहेगी।
Check Also
अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?
Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …